RCB To Select Manish Pandey As Captain: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीज़न का बिगुल बज गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, फरवरी में दो दिन आगामी सीज़न के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा. इस बार बेंगलुरु में खिलाड़ियों की मंडी लगेगी. इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कैंप से बड़ी खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मनीष पांडे को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कप्तान नियुक्त कर सकती है.
मनीष पांडे पिछले लंबे वक्त से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा रहे थे. लेकिन इस बार फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज़ कर युवा खिलाड़ियों में निवेश किया है. ऐसे में मनीष पांडे ऑक्शन पूल का हिस्सा रहेंगे. लेकिन नीलामी से पहले खबरें हैं कि आरसीबी आगामी सीज़न के लिए उन्हें कप्तानी सौंप सकती है.
दरअसल, टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने का एलान करने के बाद विराट कोहली ने आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का एलान भी कर दिया था. उन्होंने आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ के दौरान ही घोषणा कर दी थी कि वह अगले सीज़न में कप्तानी नहीं करेंगे, लेकिन साथ ही उन्होंने कहा था कि वह अपने आखिरी आईपीएल मैच तक फ्रेंचाइजी के साथ बने रहेंगे.
पहले ही आरसीबी का हिस्सा रह चुके हैं मनीष पांडे
क्या आप जानते हैं कि मनीष पांडे ने अपने आईपीएल करियर की शुरूआत आरसीबी के साथ ही की थी. इतना ही नहीं आईपीएल के इतिहास में शतक लगाने वाले वह पहले भारतीय खिलाड़ी भी हैं. आईपीएल 2009 में बैंगलोर के लिए खेलते हुए उन्होंने यह कारनामा किया था.
आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय हैं मनीष पांडे
पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और फिर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ढेरों रन बनाने वाले मनीष पांडे ने अपने आईपीएल करियर की शुरूआत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ की थी. 2009 में वह आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे. उन्होंने डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के खिलाफ सिर्फ 73 गेंदो में नाबाद 114 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और चार छक्के निकले थे. तब अनिल कुंबले आरसीबी के कप्तान थे.