नई दिल्ली: स्टार इंडिया ने 16347.5 करोड़ रुपए में आईपीएल के मीडिया अधिकारों को खरीद कर रिकॉर्ड कायम कर दिया. इस निलामी के बाद बीसीसीआई को भारतीय टीम के घरेलू इंटरनेशल मैचों से अधिक कमाई होगी. स्टार प्रत्येक आईपीएल मैच के लिए 55 करोड़ रुपये का भुगतान करेगा जो एक इंटरनेशल मैच के लिए किए जा रहे भुगतान से 12 करोड़ रुपये अधिक है.
स्टार इंडिया ने आईपीएल के वैश्विक प्रसारण और डिजिटल अधिकार अगले पांच के खरीदा है. बीसीसीआई में चल रहे प्रशासनिक संकट को देखते हुए आईपीएल के अधिकारों से होने वाले यह कमाई काफी बड़ी है.
आईपीएल के प्रत्येक मैच से होने वाली कमाई 55 करोड़ रुपये बैठती है जबकि इस टूर्नामेंट से प्रत्येक साल होने वाली कमाई 3270 करोड़ रुपये होगी. इससे पहले स्टार ने 2012 में 2012 से 2018 तक भारत के घरेलू मैचों के प्रसारण और डिजिटल अधिकार 3851 करोड़ में खरीदे थे जो प्रति मैच 43 करोड़ रुपये होता है.
आईपीएल के सालाना मीडिया अधिकार से होने वाली कमाई (50 करोड़ 80 लाख डालर) तीन क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई, इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की मीडिया अधिकारों से होने वाली सामूहिक कमाई (51 करोड़ 20 लाख डालर) के लगभग बराबर है.
टीम इंडिया के मैचों के अधिकार हालांकि अगले साल एक बार फिर दांव पर लगे होंगे और क्रिकेट से जिस तरह चौतरफा कमाई हो रही है उसे देखते हुए बीसीसीआई की झोली में अगर एक बार फिर भारी भरकम धनराशि आती है तो किसी को हैरानी नहीं होगी.