IPL Media Rights Auction 2022: इंडियन प्रीमियर लीग के 2023 से 2027 साइकिल के लिए मीडिया और डिजिटल राइट्स की नीलामी प्रक्रिया रविवार को होनी है. नीलामी से ठीक पहले दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक एमेजन नीलामी की प्रक्रिया से पीछे हट गई है. अब माना जा रहा है मीडिया और डिजिटल राइट्स को लेकर वायाकॉम 18, सोनी, जी और स्टार हॉटस्टार के बीच कड़ी टक्कर हो सकती है.


अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक वायाकॉम हर हाल में आईपीएल के राइट्स हासिल करना चाहती है. हालांकि एमेजन के पीछे हटने की वजह से दूसरी कंपनियों को थोड़ा फायदा हो सकता है. गूगल ने भी नीलामी की प्रक्रिया में आगे बढ़ने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है.


ऐसी संभावना बन रही है कि किसी एक ही कंपनी के पास मीडिया और डिजिटल राइट्स जा सकते हैं. बीसीसीआई ने हालांकि टीवी और डिजिटल राइट्स के लिए अलग अलग कैटेगरी बनाई है. स्टार, वायाकॉम 19, सोनी और जी टीवी के अलावा डिजिटल राइट्स के लिए भी बोली लगाएंगे. 


बीसीसीआई ने मैचों को लेकर बनाया खास प्लान


बीसीसीआई ने टीवी कैटेगरी में हर मैच के लिए 49 करोड़ रुपये का बेस प्राइज रखा है. डिजिटल कैटेगरी में हर मैच के लिए 33 करोड़ रुपये का बेस प्राइज रखा गया है. इसके अलावा बीसीसीआई ने 2027 तक मैचों की संख्या बढ़ाने का प्लान भी बना लिया है.


बीसीसीआई अगले दो साल तक मैचों की संख्या को नहीं बढ़ाएगा. 2025 और 2026 में बीसीसीआई की ओर से 74 के बजाए 84 मैच करवाने का प्लान बनाया गया है. वहीं 2027 में बीसीसीआई ने 94 मैच करवाने का प्लान बनाया है. हालांकि बीसीसीआई ने भरोसा दिलाया है कि हर सीजन में कम से कम 74 मैच होंगे ही.


India Playing 11: दूसरे मुकाबले के लिए टीम इंडिया में होंगे बदलाव, ऐसी हो सकती है Playing 11