IPL Media Rights: इंडियन प्रीमियर लीग के 2023 से 2027 साइकिल के लिए मीडिया राइट्स की नीलामी से बीसीसीआई को भारी मुनाफा होता हुआ दिखाई दे रहा है. अगले साइकिल में सिर्फ डिजिटल राइट्स की नीलामी से बीसीसीआई को 19,680 करोड़ रुपये की कमाई होगी. यह आंकड़ा पिछले साइकिल में सभी कैटेगरी के कुल मुनाफे से ज्यादा है. 2017 से 2022 के साइकिल के लिए बीसीसीआई ने मीडिया राइट्स 16,347.50 करोड़ रुपये में सेल किए थे.


लेकिन आईपीएल की ब्रांड वेल्यू बढ़ने के साथ ही बीसीसीआई की कमाई में भी भारी इजाफा हुआ है. बीसीसीआई को अगले साइकिल के लिए टीवी और डिजिटल राइट्स की नीलामी से 43,050 करोड़ रुपये की कमाई होगी. कैटेगरी सी और डी की नीलामी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आईपीएल मीडिया राइट्स की कमाई का आंकड़ा 50 हजार करोड़ रुपये के भी पार जा सकता है.


कमाई में हुआ भारी इजाफा


बीसीसीआई की ओर से हालांकि अभी तक आईपीएल के मीडिया राइट्स खरीदने वाली कंपनी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. यह साफ हो गया है कि बीसीसीआई को टीवी राइट्स की नीलामी से 23,370 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. वहीं डिजिटल राइट्स की नीलामी से 19,680 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. अगर टीवी राइट्स खरीदने वाली कंपनी डिजिटल राइट्स पर भी दांव लगाती है तो बीसीसीआई की कमाई बढ़ सकती है.


पिछले साइकिल में बीसीसीआई को टीवी और डिजिटल राइट्स से प्रति मैच 55 करोड़ रुपये की कमाई होती थी. पर नए साइकिल में बीसीसीआई आईपीएल के मीडिया राइट्स से प्रति मैच 105 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने में कामयाब होगी. आईपीएल के मीडिया राइट्स हासिल करने वाली कंपनियों के नाम सोमवार शाम या फिर मंगलवार सुबह तक सामने आ सकते हैं.


Rishabh Pant की कप्तानी पर उठे सवाल, दिग्गज खिलाड़ी इस फैसले को लेकर भड़के