IPL 2022 Mega Auction: कोरोना काल में इस तरह होगा नीलामी का आयोजन, BCCI ने फ्रेंचाइजियों के लिए बनाए बेहद कड़े नियम
IPL Mega Auction 2022: BCCI ने मेगा ऑक्शन के लिए 590 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 220 विदेशी और 370 भारतीय खिलाड़ी हैं.
![IPL 2022 Mega Auction: कोरोना काल में इस तरह होगा नीलामी का आयोजन, BCCI ने फ्रेंचाइजियों के लिए बनाए बेहद कड़े नियम IPL Mega Auction 2022: Auction will be organized in this way during Corona period, BCCI made very strict rules for franchises IPL 2022 Mega Auction: कोरोना काल में इस तरह होगा नीलामी का आयोजन, BCCI ने फ्रेंचाइजियों के लिए बनाए बेहद कड़े नियम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2018/01/27113919/4-everything-you-want-to-know-about-rtm-card-in-ipl-auction-2018.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2022 Mega Auction Covid Guidelines: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगी. BCCI ने मेगा ऑक्शन के लिए 590 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 220 विदेशी और 370 भारतीय खिलाड़ी हैं. कोरोना काल में होने वाली इस नीलामी के लिए भारतीय बोर्ड ने बेहद कड़े नियम बनाए हैं.
नीलामी में शामिल होने से पहले सभी फ्रेंचाइजियों के विदेशी कोच और सदस्यों को सात दिनों के लिए क्वारंटीन रहना होगा. वहीं उन्हें नीलामी में शामिल होने के लिए 11 फरवरी को दोपहर 12 बजे तक बेंगलुरु के होटल में पहुंचना होगा.
बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजियों से चार फरवरी तक उन नामों की लिस्ट मांगी है, जो नीलामी में शामिल होंगे. हालांकि, बोर्ड ने सभी टीमों के लिए नीलामी में शामिल होने वाले सदस्यों की संख्या भी तय की है. बता दें कि एक फ्रेंचाइजी के सिर्फ 10 सदस्यों को ही ऑक्शन में शामिल होने की अनुमति है. वहीं ऑक्शन रूम में लगी 10 टेबल पर 80 से ज्यादा लोग नहीं होंगे.
आईपीएल 2022 की नीलामी में शामिल होने वाले सभी फ्रेंचाइजियों के सदस्यों को दो निगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट दिखानी होगी. वहीं सभी सदस्यों को अपने वैक्सीनेशन के बारे में मेडिकल टीम को बताना होगा.
क्या IPL 2022 में गेंदबाजी करेंगे Hardik Pandya? ऑलराउंडर ने खुद दिया जवाब
370 भारतीय और 220 विदेशी खिलाड़ी हुए शॉर्टलिस्ट
नीलामी के लिए फाइनल हुए 590 खिलाड़ियों में से 370 भारतीय और 220 विदेशी खिलाड़ी हैं. इस ऑक्शन में भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा 47 खिलाड़ीं हैं. 590 खिलाड़ियों में से 228 खिलाड़ी वे हैं जो पहले अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं. वहीं, 335 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है. इनके साथ ही सात खिलाड़ी एसोसिएट देश जैसे- नेपाल, आयरलैंड और स्कॉटलैंड आदि देशों से हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)