Indian Premier League Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन की नीलामी के लिए कुल 590 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट हुए हैं. इस लिस्ट में 220 खिलाड़ी विदेशी हैं. इस लिस्ट में कई ऐसे देशों के खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. इन देशों में अमेरिका, आयरलैंड, नेपाल, जिम्बाब्वे, स्कॉटलैंड और नामीबिया का नाम शामिल है.


आयरलैंड के पांच खिलाड़ी ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट हुए हैं. वहीं नामीबिया के तीन और स्कॉटलैंड के दो खिलाड़ी ऑक्शन लिस्ट में जगह पाने में सफल रहे हैं. इसके अलावा अमेरिका और जिम्बाब्वे का एक-एक खिलाड़ी है. 


IPL 2022 Mega Auction: कोरोना काल में इस तरह होगा नीलामी का आयोजन, BCCI ने फ्रेंचाइजियों के लिए बनाए बेहद कड़े नियम


अमेरिका, नामीबिया, आयरलैंड और नेपाल के ये खिलाड़ी बन सकते हैं करोड़पति


डेविड वीजे (David Wiese)


नामीबिया के हरफनमौला खिलाड़ी डेविड वीजे ने 2021 टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था. वह पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए भी इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं. वहीं पहले आईपीएल में भी खेले हैं. आईपीएल 2022 की नीलामी में वीजे का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. लेकिन वीजे नीलामी में करोड़पति बन सकते हैं. 


पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling)


आयरलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज़ पॉल स्टर्लिंग भी ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट हुए हैं. पॉल स्टर्लिंग ने अभी तक आईपीएल में डेब्यू नहीं किया है. लेकिन इस साल उन्हें मोटी रकम मिल सकती है. पॉल स्टर्लिंग का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. 


अली खान (Ali Khan)


अमेरिका के तेज गेंदबाज अली खान की चर्चा दुनिया भर में हो रही है. टी10 लीग में उन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी से कई दिग्गजों को प्रभावित किया था. वहीं उन्होंने कैरेबियाई प्रीमियर लीग में भी अपना हुनर दिखाया था. अली साल 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे. आईपीएल 2022 की नीलामी में अली खान का बेस प्राइस 40 लाख रुपये है. 


क्या IPL 2022 में गेंदबाजी करेंगे Hardik Pandya? ऑलराउंडर ने खुद दिया जवाब


संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane)


नेपाल के स्टार लेग स्पिनर संदीप लामिछाने लंबे समय से इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं. वह दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा थे. इस बार नीलामी में संदीप के ऊपर पैसों की बारिश हो सकती है. उनका बेस प्राइस 40 लाख रुपये है. 


किसी परी से कम नहीं हैं David Warner की वाइफ, यकीन न हो तो देख लें ये तस्वीरें, शादी से पहले बनी थीं मां