IPL 2025 Auction: मेगा नीलामी में इन भारतीय खिलाड़ियों पर लगेगी करोड़ों की बोली? टूट सकते हैं पिछले सभी रिकॉर्ड
IPL Mega Auction 2025: आईपीएल 2025 से पहले फैंस मेगा ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बार फैंस जानना चाहते हैं कि किस भारतीय खिलाड़ी पर करोड़ों की बोली लगने वाली है.
3 Most Expensive Indian Cricketer in IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन की तैयारियां शुरू होने वाली हैं और फ्रेंचाइजी बड़े खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने की तैयारी में हैं. खास तौर पर भारतीय खिलाड़ियों की मांग काफी ज्यादा रहने वाली है. पिछले कुछ सालों में भारतीय खिलाड़ियों की कीमतें आसमान छू रही हैं. इस मेगा ऑक्शन में कई भारतीय खिलाड़ी भी बिकने के लिए उपलब्ध रहेंगे, जिनकी कीमत काफी ज्यादा हो सकती है.
आईपीएल 2025 में कई बड़े खिलाड़ी दूसरी टीमों से खेलते दिख सकते हैं. खबरें हैं कि रोहित शर्मा से केएल राहुल तक इस बार नई टीम में जाने को तैयार हैं. यहां हम तीन ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी बोली काफी ज्यादा लग सकती है.
इन तीन भारतीय खिलाड़ियों पर टिकी होंगी सभी की नजरें
- रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के लंबे समय तक कप्तान रहे और पांच बार आईपीएल जीतने वाले रोहित शर्मा को इस साल हार्दिक पांड्या के पक्ष में कप्तानी से हटा दिया गया था. हालांकि, उन्होंने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक सहित 417 रन बनाए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा का मुंबई इंडियंस के साथ संभावित विदाई मैच हो सकता है. ऐसे में पंजाब किंग्स और सीएसके जैसी फ्रेंचाइजी उनके लिए बड़ी रकम खर्च करने को तैयार हो सकती हैं, खासकर तब जब वे नए कप्तान की तलाश में हों. - केएल राहुल
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने 2022 में टीम की कप्तानी संभाली और पहले दो सीजन में टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया. हालांकि, आईपीएल 2024 में टीम का प्रदर्शन खराब रहा और राहुल के भविष्य पर सवाल उठने लगे हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के रिटेंशन की संभावना भले ही कम हो, लेकिन उनकी बल्लेबाजी क्षमता उन्हें नीलामी में बड़ा नाम बना सकती है. - हर्षित राणा
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया. 22 वर्षीय राणा ने 13 मैचों में 19 विकेट लिए और फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अहम भूमिका निभाई. नाइट राइडर्स उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें रिटेन कर सकता है, लेकिन मेगा नीलामी की सीमाओं के कारण अन्य फ्रेंचाइजी भी उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए बोली लगा सकती हैं.
यह भी पढ़ें:
खलील अहमद ने MS Dhoni के साथ रिश्ते को लेकर खोला बड़ा राज, बोले- माही भाई मेरे दोस्त नहीं...