एक्सप्लोरर
Advertisement
IPL 2025: इन चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है राजस्थान रॉयल्स, जोस बटलर और संजू सैमसन होंगे रिलीज?
IPL Mega Auction 2025: राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 की मेगा ऑक्शन में चार खिलाड़ियों को रिटेन करने पर विचार कर सकती है. इनमें से दो भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज हैं.
IPL Mega Auction 2025 Rajasthan Royals 4 Retention Players: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में होने वाले मेगा ऑक्शन को लेकर चर्चा जोरों पर है. जहां मेगा ऑक्शन की तारीख, वेन्यू, खिलाड़ियों के रिटेंशन और रिलीज को लेकर चर्चा चल रही है. इसी बीच राजस्थान रॉयल्स के चार अहम खिलाड़ियों को रिटेन करने की चर्चा चल रही है. कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि राजस्थान रॉयल्स जोस बटलर और संजू सैमसन को रिलीज कर सकती है.
इन चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है राजस्थान रॉयल्स
- संजू सैमसन
कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि राजस्थान रॉयल्स अपने कप्तान संजू सैमसन को रिलीज कर सकती है. लेकिन दावा ये भी है कि सैमसन को रिटेन भी किया जा सकता है. हाल ही में संजू सैमसन ने दिलीप ट्रॉफी में इंडिया डी के लिए शतक लगाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. संजू सैमसन ने आईपीएल में अब तक 168 मैचों में 139 की स्ट्राइक रेट से 4419 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए 135 पारियों में 141.31 की स्ट्राइक रेट से 3742 रन बनाए हैं. जिसमें 22 अर्धशतक और दो शतक शामिल हैं. - जोस बटलर
जोस बटलर को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि राजस्थान रॉयल्स उन्हें रिलीज कर देगी. आपको बता दें कि जोस बटलर ने 107 आईपीएल मैचों में 147.5 की स्ट्राइक रेट से 3582 रन बनाए हैं. बटलर ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 82 पारियों में 147.80 की स्ट्राइक रेट से 3055 रन बनाए हैं. इसमें 18 अर्धशतक और 7 शतक शामिल हैं. - यशस्वी जायसवाल
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत को बखूबी संभाला. उन्होंने पहली पारी में अर्धशतक जड़ा. ऐसे में दावा किया जा रहा है कि राजस्थान रॉयल्स यशस्वी जायसवाल को रिटेन कर सकती है. यशस्वी जायसवाल 2020 से आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं. यशस्वी जायसवाल ने 53 आईपीएल मैचों में 150.6 की स्ट्राइक रेट से 1607 रन बनाए हैं. जिसमें 9 अर्धशतक और 2 शतक शामिल हैं. - रियान पराग
राजस्थान रॉयल्स भारतीय युवा बल्लेबाज रियान पराग को रिटेन करने पर विचार कर सकती है. रियान पराग आईपीएल 2019 से राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं. रियान पराग ने 70 आईपीएल मैच खेले हैं. इन 70 आईपीएल मैचों में उन्होंने 135.1 की स्ट्राइक रेट से 1173 रन बनाए हैं. जिसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:
खलील अहमद ने MS Dhoni के साथ रिश्ते को लेकर खोला बड़ा राज, बोले- माही भाई मेरे दोस्त नहीं...
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
महाराष्ट्र
ट्रेंडिंग
Advertisement
प्रफुल्ल सारडाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion