IPL Auction 2023 Live: कोच्चि में आईपीएल ऑक्शन 2023 जारी है. इस ऑक्शन में सैम कर्रन सबसे महंगे बिके. पंजाब किंग्स ने सैम कर्रन को 18.50 करोड़ रूपए में खरीदा. जबकि ऑस्ट्रिलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. कैमरन ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा. जबकि इंग्लैंड के बेन स्टोक्स तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये में अपने नाम किया. बहरहाल, आज हम नजर डालेंगे आईपीएल इतिहास के 10 सबसे महंगे खिलाड़ियों पर.
सैम कर्रन- आईपीएल ऑक्शन 2023 में सैम कर्रन 18.50 करोड़ रूपए में बिके. सैम कर्रन को पंजाब किंग्स ने खरीदा. वह आईपीएल इतिहात के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.
कैमरन ग्रीन- ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ रूपये में खरीदा. इस तरह कैमरन ग्रीन आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने.
बेन स्टोक्स- चेन्नई सुपर किंग्स ने बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया . बेन स्टोक्स को आईपीएल ऑक्शन की तीसरी सबसे बड़ी कीमत मिली है.
क्रिस मॉरिस- साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस इस फेहरिस्त में चौथे नंबर पर है. राजस्थान रॉयल्स ने क्रिस मॉरिस को आईपीएल ऑक्शन 2021 में 16.25 करोड़ रूपए में अपने साथ जोड़ा था.
युवराज सिंह- पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह को आईपीएल ऑक्शन 2015 में दिल्ली कैपिटल्स ने 16 करोड़ रूपए में खरीदा था. आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में युवराज सिंह पाचवें नंबर पर हैं.
निकोलस पूरन- आईपीएल ऑक्शन 2023 में निकोलस पूरन को लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने 16 करोड़ रूपए में खरीदा. निकोलस पूरन आईपीएल इतिहास के छठे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.
पैट कमिंस- ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल ऑक्श 2020 में 15.5 करोड़ रूपए खर्च कर अपने साथ जोड़ा था. इस तरह पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ियों की फेहरिस्त में सातवें नंबर पर हैं.
काइल जेमिसन- न्यूजीलैंड के खिलाड़ी काइल जेमिसन को रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर ने आईपीएल ऑक्शन 2021 के दौरान 15 करोड़ रूपए की कीमत पर अपने साथ जोड़ा था. वह आईपीएल इतिहास के आठवे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.
बेन स्टोक्स- राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट्स ने बेन स्टोक्स को आईपीएल ऑक्शन 2017 के दौरान 14.5 करोड़ रूपए में खरीदा था. इस तरह सबसे महंगे खिलाड़ियों की फेहरिस्त में बेन स्टोक्स नौवें नंबर पर हैं.
दिनेश कार्तिक- भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल ऑक्शन 2014 के दौरान 14 करोड़ रूपए में खरीदा था. इस फेहरिस्त में दिनेश कार्तिक दसवें नंबर पर हैं.
ये भी पढ़ें-