IPL Mini Auction 2023: चेन्नई सुपर किंग्स ने बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है. आईपीएल इतिहास में स्टोक्स लिए यह अब तक की सबसे ज्यादा धनराशि है. स्टोक्स को आईपीएल में खेलने का काफी अनुभव है. वह साल 2017 से आईपीएल मे सक्रिय हैं लेकिन चोट की वजह से वह पिछले सीजन में नहीं खेल पाए थे. स्टोक्स बीते कई सीजन से आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे. लेकिेन इस बार मिनी ऑक्शन से पहले रॉयल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया. आईपीएल 2023 में बेन स्टोक्स अब एमएस धोनी वाली टीम चेन्नई सुपर किेंग्स के लिए खेलेंगे. 


स्टोक्स के लिए सबसे बड़ी धनराशि


बेन स्टोक्स के लिए आईपीएल में यह अब तक की सबसे बड़ी धनराशि है. इससे पहले साल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. एक समय वह आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी थे. हालांकि साल 2018 के ऑक्शन में राजस्थान रायल्स ने बेन स्टोक्स को 12.5 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया. वह साल 2018 से राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे. बीते सीजन मेंटल हेल्थ और चोट की वजह से वह खेल नहीं पाए. इसके बाद रॉयल्स ने उन्हें 2023 के मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया. अब चेन्नई सुपर किंग्स ने बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा है.


स्टोक्स का आईपीएल करियर


बेन स्टोक्स साल 2017 से आईपीएल में सक्रिय हैं. इस दौरान उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने आईपीएल में 43 मैच खेले हैं जिनमें 920 रन बनाए हैं. इंडियन प्रीमियर लीग मं उनके नाम 2 शतक और अर्धशतक दर्ज हैं. अब आईपीएल 2023 में वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे.


नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बने सैम कर्रन


इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम कर्रन को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रूपये की भारी कीमत में अपने साथ जोड़ा है. कर्रन ने चोट के कारण लीग का पिछला सीजन मिस किया था, लेकिन इस सीजन उनकी धमाकेदार वापसी की उम्मीद है. कर्रन को खरीदने के लिए उनकी दो पुरानी टीमों पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच लंबी जंग चली जिसमें पंजाब ने बाजी मारी. इसके साथ ही कर्रन इस लीग में सबसे अधिक दाम में बिकने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं.