IPL 2023 के लिए मिनी ऑक्शन (Mini Auction) अब से कुछ ही देर में शुरू होने जा रहा है. इस बार फ्रेंचाइजी टीमों के पास कुल 206.5 करोड़ रुपए हैं जो पिछली बार हुए मेगा ऑक्शन से करीब ढाई गुना (551.70 करोड़) कम है. इस बार यह टीमें ज्यादा से ज्यादा 87 खिलाड़ी चुन सकती हैं, यह भी पिछले बार खरीदे गए 204 खिलाड़ियों की तुलना में लगभग ढाई गुना कम ही हैं. 


पिछली बार हुए ऑक्शन के लिए कुल 1214 खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 590 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था. इसमें 228 खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अनुभव था, बाकी 355 खिलाड़ी अनकैप्ड थे और 7 खिलाड़ी एसोसिएट देशों से थे. इस बार मिनी ऑक्शन के लिए 991 प्लेयर्स का रजिस्ट्रेशन हुआ, जिनमें से 405 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट हुए.


लखनऊ सुपर जायंट्स के पास नहीं बचे थे पैसे
पिछले मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सबसे कम खिलाड़ी (21) खरीदे थे. लखनऊ के पास पैसे ही नहीं बचे थे. उनका ऑक्शन पर्स जीरो हो गया था. इसके उलट चेन्नई, कोलकाता, मुंबई और पंजाब किंग्स ने 25-25 खिलाड़ी खरीदे थे. एक टीम ज्यादा से ज्यादा 25 ही खिलाड़ी खरीद सकती है. पिछली बार पंजाब किंग्स के पास 25 खिलाड़ियों को खरीदने के बावजूद सबसे ज्यादा रुपए (3.45 करोड़) बच गए थे.


पिछली बार 11 खिलाड़ियों को मिले थे 10 करोड़ से ज्यादा दाम
IPL 2022 में हुए मेगा ऑक्शन में इशान किशन 15.25 करोड़ के साथ सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे. उन्हें मुंबई इंडियंस ने खरीदा था. इनके बाद दीपक चाहर (14 करोड़), श्रेयस अय्यर (12.25 करोड़), लियाम लिविंगस्टोन (11.25 करोड़), शार्दुल ठाकुर (10.75 करोड़), हर्षल पटेल (10.75 करोड़), निकोलस पुरन (10.75 करोड़), लॉकी फर्ग्युसन (10 करोड़), आवेश खान (10 करोड़) और प्रसिद्ध कृष्णा (10 करोड़) महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल थे.


यह भी पढ़ें...


IPL Auction Live Streaming: IPL 2023 के लिए होने वाली नीलामी कब और कहां देखें?


IND vs BAN: भारत के लिए आसान नहीं होगा मीरपुर टेस्ट, यहां ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों को मात दे चुकी है बांग्लादेश