IPL Mini Auction 2023: कब और कहां होगा IPL 2023 की नीलामी का आयोजन? जानें कैसे इसे देख सकते हैं लाइव
IPL Mini Auction 2023: नीलामी के लिए कुल 991 खिलाड़ियों ने अपने नाम दिए थे, जिसमें से 405 खिलाड़ियों को फाइनल लिस्ट में जगह मिली है.
IPL Mini Auction 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन कोच्चि में होना है. नीलामी के लिए कुल 991 खिलाड़ियों ने अपने नाम दिए थे जिसमें से 405 खिलाड़ियों को फाइनल लिस्ट में जगह मिली है. सभी टीमों को मिलाकर कुल 87 स्लॉट भरे जाने हैं और इसके लिए टीमों ने अपनी योजना तैयार कर ली होगी. आइए जानते हैं नीलामी कब शुरू होगी और इसे लाइव कहां देखा जा सकेगा.
नीलामी से जुड़ी हर जरूरी बात
नीलामी की शुरुआत 23 दिसंबर, शुक्रवार को दोपहर 2:30 बजे से होगी और इसका लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा. आईपीएल 2023 का डिजिटल प्रसारण अधिकार वॉयकॉम 18 के पास है. जियोसिनेमा ऐप और वेबसाइट पर नीलामी की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकेगी.
132 विदेशी खिलाड़ी हुए हैं शॉर्टलिस्ट
बीसीसीआई ने केवल 369 खिलाड़ियों को ही नीलामी के लिए चुना था, लेकिन टीमों के अनुरोध पर 36 और खिलाड़ियों को इसमें जगह दी गई है. इसमें 132 विदेशी खिलाड़ी होंगे और 273 भारतीय खिलाड़ियों को भी जगह मिली है. सनराइजर्स हैदराबाद के पास सबसे अधिक पैसे होंगे, लेकिन उन्हें ही सबसे अधिक खिलाड़ी भी खरीदने होंगे. कोलकाता नाइट राइडर्स को भी 11 खिलाड़ियों की जरूरत है, लेकिन उनके पास सबसे कम 7.05 करोड़ रूपये ही हैं.
बेन स्टोक्स और कैमरून ग्रीन की सबसे अधिक चर्चा हो रही है. ऐसा माना जा रहा है कि भले ही यह मिनी ऑक्शन है, लेकिन इन दो खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हो सकती है. स्टोक्स पूरे सीजन के लिए उपलब्ध होंगे तो उनके लिए कोई भी टीम बड़ा दांव खेलने का रिस्क ले सकती है. मुंबई इंडियंस की टीम को भी किरोन पोलार्ड का विकल्प तलाशने की जरूरत होगी क्योंकि पोलार्ड आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं. पोलार्ड इस सीजन में मुंबई के बल्लेबाजी कोच की भूमिका में नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: