IPL Auction 2023: वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) इतिहास के पांचवें सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. पूरन को लखनऊ सुपरजॉयंट्स ने 16 करोड़ रूपये की बड़ी कीमत में अपने साथ जोड़ा है. पूरन पिछले सीजन 10.75 करोड़ रूपये की कीमत में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे, लेकिन उन्हें हैदराबाद ने एक ही सीजन के बाद रिलीज कर दिया था. पूरन पिछले कुछ समय से लगातार संघर्ष कर रहे हैं तो उन्हें इतनी बड़ी कीमत मिलने की उम्मीद बेहद कम लोगों ने ही की थी.
पूरन को खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स ने शुरुआत में लड़ाई की, लेकिन बोली सात करोड़ पार करते ही लखनऊ ने एंट्री ली और फिर लगातार इसमें बने रहे. दिल्ली और लखनऊ के बीच अंत तक टक्कर जारी रही और अंत में लखनऊ ने 16 करोड़ रूपये की बोली में पूरन को अपने साथ जोड़ा. पूरन लीग इतिहास में पांचवें सबसे अधिक महंगे और कुल मिलाकर सबसे महंगे कैरेबियाई खिलाड़ी बन गए हैं.
अब तक ऐसा रहा है पूरन का करियर
पूरन को 2017 में ही मुंबई इंडियंस ने साइन किया था, लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका 2019 में पंजाब किंग्स ने दिया था. पंजाब के लिए पूरन ने तीन सीजन तक लगातार खेला. पहले सीजन में सात मैचों में 168 और दूसरे सीजन में 14 मैचों में 353 रन बनाने के बाद पूरन ने तीसरे सीजन बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया. पूरन ने 2021 में 12 मैचों में आठ से भी कम की औसत के साथ केवल 85 रन बनाए थे. इसके बाद पंजाब ने उन्हें रिलीज किया और हैदराबाद के लिए 2022 में उन्होंने 14 मैचों में 306 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें: