IPL 2023 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीज़न की नीलामी कोच्चि में जारी है. इस सीज़न भले ही मिनी ऑक्शन हो रही है, लेकिन इसका नज़ारा अब तक मेगा ऑक्शन से भी बड़ा रहा है. आईपीएल 2023 की नीलामी में पिछले सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं. 


आईपीएल 2023 की नीलामी में इंग्लैंड के सैम कर्रन को 18.50 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने खरीदा. वहीं इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन 17.50 करोड़ रुपये में बिके. ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने खरीदा. 


नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बने सैम कर्रन


इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम कर्रन को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रूपये की भारी कीमत में अपने साथ जोड़ा है. कर्रन ने चोट के कारण लीग का पिछला सीजन मिस किया था, लेकिन इस सीजन उनकी धमाकेदार वापसी की उम्मीद है. कर्रन को खरीदने के लिए उनकी दो पुरानी टीमों पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच लंबी जंग चली जिसमें पंजाब ने बाजी मारी. इसके साथ ही कर्रन इस लीग में सबसे अधिक दाम में बिकने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. 


नीलामी में बिकने वाले दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन


ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की नीलामी में जमकर पैसों की बारिश हुई है. ग्रीन को खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच काफी बड़ी जंग हुई जिसमें मुंबई ने अंतिम तक हार नहीं मानी और 17.50 करोड़ रूपये खर्च करके उन्हें अपने साथ जोड़ा. ग्रीन का नाम आते ही टीमों ने उनके लिए इतनी तेजी से बोली लगाना शुरू किया कि पलक झपकते ही वह 10 करोड़ रूपये की सीमा को पार कर चुके थे. ऐसा लग रहा था कि टीमें उन्हें ही खरीदने के लिए बैठी हुई हों. 


बेन स्टोक्स पर हुई पैसों की बारिश


चेन्नई सुपर किंग्स ने बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है. आईपीएल इतिहास में स्टोक्स लिए यह अब तक की सबसे ज्यादा धनराशि है. स्टोक्स को आईपीएल में खेलने का काफी अनुभव है. वह साल 2017 से आईपीएल मे सक्रिय हैं लेकिन चोट की वजह से वह पिछले सीजन में नहीं खेल पाए थे. स्टोक्स बीते कई सीजन से आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे. लेकिेन इस बार मिनी ऑक्शन से पहले रॉयल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया. आईपीएल 2023 में बेन स्टोक्स अब एमएस धोनी वाली टीम चेन्नई सुपर किेंग्स के लिए खेलेंगे.