Biggest buys In IPL Auction 2023: कोच्चि में आईपीएल ऑक्शन 2023 जारी है. इस ऑक्शन में इंग्लैंड के सैम कर्रन सबसे महंगे बिके. सैम कर्रन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा. जबकि अलावा ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. कैमरन ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा. जबकि इंग्लैंड के बेन स्टोक्स तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा. इस तरह सैम कर्रन, कैमरन ग्रीन और बेन स्टोक्स तीन सबसे महंगे खिलाड़ी रहे.


लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने निकोलस पूरन को 16 करोड़ रूपए में खरीदा


इसके अलावा वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन 16 करोड़ रूपए में बिके. निकोलस पूरन को लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने खरीदा. आईपीएल ऑक्शन 2023 में बाकी ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने जेसन होल्डर को 5.75 करोड़ रूपए में अपने साथ जोड़ा. जबकि सिकंदर रजा को पंजाब किंग्स ने 50 लाख रूपए में खरीदा. हालांकि, बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को कोई खरीददार नहीं मिला. दरअसल, शाकिब अल हसन आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स के लिए खेल चुके हैं.


सैम कर्रन, कैमरन ग्रीन और बेन स्टोक्स पर पैसों की बारिश


इसके अलावा इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक 13.25 करोड़ रूपए में बिके. हैरी ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा. बताते चलें कि इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम कर्रन को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रूपये की भारी कीमत में अपने साथ जोड़ा है. जबकि ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की नीलामी में जमकर पैसों की बारिश हुई है. ग्रीन को खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच काफी बड़ी जंग हुई जिसमें मुंबई ने अंतिम तक हार नहीं मानी और 17.50 करोड़ रूपये खर्च करके उन्हें अपने साथ जोड़ा. इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स ने बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है.


ये भी पढ़ें-


IPL Auction Live: मिनी ऑक्शन में दिखा मेगा नीलामी से बड़ा नज़ारा, 52.25 करोड़ में बिके सिर्फ तीन खिलाड़ी