IPL Auction 2023: IPL 2023 के लिए हुए मिनी ऑक्शन (IPL Mini Auction) में फ्रेंचाइजियों ने कुल 167 करोड़ रुपए खर्च किए. इस रकम से कुल 80 खिलाड़ी खरीदे गए. यहां खास बात यह रही कि फ्रेंचाइजियों ने सबसे ज्यादा पैसा ऑलराउंडर्स पर लुटाया. कुल खर्च हुई रकम का लगभग 43% हिस्सा ऑलराउंडर्स को गया. गेंदबाजों पर 19%, बल्लेबाजों पर 22% और विकेटकीपर्स पर 16% रकम खर्च हुई.
इस नीलामी में ऑलराउंडर्स हावी रहे. ऑलराउंडर्स पर 70.95 करोड़ रुपए खर्च किए गए. इनमें भारतीय ऑलराउंडर्स पर 8 करोड़ और विदेशी ऑलराउंडर्स पर 62.95 करोड़ का दांव लगाया गया. विदेशी ऑलराउंडर्स में इंग्लैंड के सैम करन (18.5 करोड़) ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन (17.5 करोड़) और इंग्लैंड के टेस्ट कैप्टन बेन स्टोक्स (16.25 करोड़) ने रिकॉर्ड ब्रेकिंग डील हासिल की.
इस नीलामी में बल्लेबाजों पर 36.5 करोड़ रुपए खर्च हुए. इनमें हैरी ब्रुक (13.25 करोड़) और मयंक अग्रवाल (8.25 करोड़) सबसे महंगे रहे. गेंदबाजों पर कुल 32.15 करोड़ रुपए रकम खर्च की गई. यहां भारतीय गेंदबाजों का बोलबाला रहा. शिवम मावी (6 करोड़) और मुकेश कुमार (5.50 करोड़) सबसे महंगे बिके. विकेटकीपर्स के हिस्से इस बार 27.4 करोड़ रुपए आए. इस कैटगरी में निकोलस पूरन (16 करोड़) और दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन (5.25 करोड़) सबसे महंगे रहे.
किस देश के कितने खिलाड़ी बिके?
भारतीय लीग होने के चलते सबसे ज्यादा खिलाड़ी भारत के ही बिके. भारत के कुल 51 खिलाड़ियों को खरीदा गया. यहां दूसरे नंबर पर इंग्लैंड रही. इंग्लैंड के 8 खिलाड़ियों को IPl 2023 के लिए चुना गया. वेस्टइंडीज से 5 और दक्षिण अफ्रीका व ऑस्ट्रेलिया से 4-4 खिलाड़ियों को खरीदा गया. न्यूजीलैंड, बांग्लादेश से 2-2 और नामीबिया, जिम्बाब्वे, अफगानिस्तान और आयरलैंड से 1-1 खिलाड़ियों का चुनाव हुआ.
यह भी पढ़ें...