बेंगलुरू: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली ने आज कहा कि क्रिस गेल की फार्म चिंता का विषय नही है क्योंकि उन्हें लगता है कि जमैका का यह स्टार बड़ी पारी खेलने से महज एक पारी दूर है.
गेल ने रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के लिये पहले दो मैचों में 01 और शून्य रन बनाये हैं लेकिन अगर आईसीसी विश्व टी20 को देखा जाये तो वह लगातार पांच मैचों में दोहरे अंक का स्कोर बनाने में असफल रहे हैं.
कोहली ने दिल्ली डेयरडेविल्स के हाथों अपनी टीम को मिली सात विकेट की शिकस्त के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे भरोसा है कि वह टूर्नामेंट में किसी भी समय अच्छी पारी खेलेगा. शायद जब हमें सबसे ज्यादा जरूरत हो तो वह हमारे लिये शतकीय पारी खेल ले. मैं गेल के बारे में ज्यादा चिंतित नहीं हूं क्योंकि दूसरे खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. क्रिकेट सिर्फ मौके हासिल करने का खेल है. ’’ टीम के लिये गेल को ‘बेहतरीन खिलाड़ी’ करार करते हुए कोहली ने कहा कि वेस्टइंडीज के इस स्टार ने अपने टी20 मैचों के करियर में जो 17 शतक जड़े, वह कोई ‘मजाक नहीं’ है.
उन्होंने कहा, ‘‘क्रिस रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के लिये खेलते हुए काफी गर्व महसूस करता है. वह हमारे लिये बेहतरीन खिलाड़ी रहा है. मुझे लगता है कि लोग प्रत्येक मैच में उससे काफी उम्मीदें रखते हैं क्योंकि वह बहुत अच्छा खेलता है और उसने 17 शतक जड़े हैं जो कोई मजाक नहीं है. इसलिये उससे काफी उम्मीदें हैं और गेल इन पर खरा उतरना चाहता है. ’’ गेल की असफलता के बावजूद टीम ने पहले मैच में 227 रन बनाये और फिर अगले ही मैच में करीब 200 :191: का स्कोर खड़ा किया.