IPL's One of the Best Catch: आईपीएल 2024 का 54वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. इस मैच में कोलकाता की बड़ी जीत हुई, जिसके बाद अब टीम पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर आ गई है. इस मैच में रमनदीप सिंह द्वारा लिया गया शानदार डाइविंग कैच चर्चा का विषय बना हुआ है. दर्शक अब उनके डाइविंग कैच को आईपीएल 2024 का सबसे बेहतरीन कैच बता रहे हैं.
रमनदीप ने 21 मीटर दौड़कर लपका कैच
कोलकाता नाइट राइडर्स के रमनदीप सिंह ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रविवार के मैच में एक शानदार डाइविंग कैच लेकर कमाल की एथलेटिक्स का प्रदर्शन किया. कोलकाता के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने लखनऊ के सलामी बल्लेबाज अर्शिन कर्णिक को लेंथ बॉल डाली. कर्णिक ने फ्लिक करने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर ऊपर की तरफ चली गई.
रमनदीप पूरी तरह से चौकस थे, उन्होंने काफी दूर तक दौड़ लगाई, गेंद पर अपनी नजरें बनाए रखीं, एकदम सही समय पर डाइव लगाई और कैच लपक लिया. कर्णिक को पवेलियन वापस भेज दिया.
रमनदीप ने दिखाया बल्ले से भी कमाल
रमनदीप सिंह ने शानदार बल्लेबाजी की, जिससे कोलकाता नाइट राइडर्स को लखनऊ में मजबूत स्कोर बनाने में मदद मिली. कोलकाता के बल्लेबाज रमनदीप ने महज 6 गेंदों में 25 रन बनाए, जिसमें उन्होंने एक चौका और 3 छक्के लगाए. जिसके चलते कोलकाता नाइट राइडर्स ने स्कोरबोर्ड पर 235 रन लगाए.
सुनील नरेन के आगे नतमस्तक दिखी LSG
आईपीएल 2024 के 54वें मैच में सुनील नरेन ने बल्ले के साथ-साथ गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया. उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों में 81 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 7 छक्के जड़े. सुनील ने गेंदबाजी करते हुए लखनऊ के बल्लेबाजों पर नियंत्रण बनाए रखा. उन्होंने चार ओवर में 5.50 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की और 22 रन देकर एक विकेट भी लिया.
यह भी पढ़ें: RCB vs GT: पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने मैक्सवेल की लगा दी क्लास, बताया सबसे ओवर रेटेड प्लेयर