एंडी फ्लावर ने आईपीएल में खेलने के बताए फायदे और नुकसान
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अस्थायी निदेशक एंडी फ्लावर ने अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने से आगाह किया है. एंडी फ्लावर का मानना है कि आईपीएल प्रथम श्रेणी क्रिकेट को प्रभावित कर सकता है.
लंदन: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अस्थायी निदेशक एंडी फ्लावर ने अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने से आगाह किया है. एंडी फ्लावर का मानना है कि आईपीएल प्रथम श्रेणी क्रिकेट को प्रभावित कर सकता है.
फ्लावर इंग्लैंड टीम के मुख्य कोच भी रह चुके हैं और अहम बात यह है कि उनके रहते टीम के कई खिलाड़ी खासकर केविन पीटरसन आईपीएल में खेलना चाहते थे.
फ्लावर ने हालांकि आईपीएल में खेलने के फायदे भी गिनाए और कहा कि यहां खेलने से खिलाड़ी दवाब में खेलना सीखता है साथ ही विश्व के दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलने के अलावा दर्शकों की भीड़ में भी खेलने से काफी कुछ सीखता है.
फ्लावर ने कहा, "इस समय ईसीबी का मानना है कि हमें अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को आईपीएल में भेजना चाहिए. आईपीएल जैसे मुद्दे पर जब से मैंने अपना फैसला बताया था तब से काफी लोग कह सकते हैं कि चीजें अच्छी तरह से आगे बढ़ रही हैं."
जिम्बाब्वे के इस पूर्व विकेटकीपर ने कहा, "आईपीएल में खेलने से हालांकि हमारे खिलाड़ी प्रथम श्रेणी क्रिकेट में मिलने वाले शानदार मौकों को खो देते हैं. इसमें किसी तरह का कोई शक नहीं है."
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, "लेकिन इस समय देखा जाए तो वह अलग-अलग तरीकों से आगे बढ़ रहे हैं, दवाब में खेल रहे हैं. भीड़ के सामने खेल रहे हैं. साथ ही दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के सामने खेल रहे हैं."
आईपीएल के 11वें सीजन में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, मोइन अली, मार्क वुड ने हिस्सा लिया था.