IPL में विदेशी खिलाड़ियों की लगेगी वाट! BCCI ले सकता है कड़ा फैसला; टीम मालिक हैं इस कारण परेशान
BCCI Meet IPL Owners: 31 जुलाई को होने वाली मीटिंग में विदेशी खिलाड़ियों की वाट लग सकती है. टूर्नामेंट से नाम वापस लेने वाले खिलाड़ियों पर गाज गिर सकती है.
![IPL में विदेशी खिलाड़ियों की लगेगी वाट! BCCI ले सकता है कड़ा फैसला; टीम मालिक हैं इस कारण परेशान ipl owners meet bcci to take strict action against foreign players for last minute withdrawls indian premier league IPL में विदेशी खिलाड़ियों की लगेगी वाट! BCCI ले सकता है कड़ा फैसला; टीम मालिक हैं इस कारण परेशान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/31/03f4ca55dfb3e32467984a2a941176501722428173854975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BCCI Meet IPL Owners: बीसीसीआई और IPL टीम के मालिकों की मीटिंग से ठीक पहले बहुत बड़ा खुलासा हुआ है. एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि आईपीएल टीम के मालिकों ने आग्रह किया है कि BCCI उन विदेशी खिलाड़ियों के खिलाफ एक्शन ले, जो आखिरी मौके पर कम्पटीशन से अपना नाम वापस ले लेते हैं. एक या दो नहीं बल्कि अधिकांश फ्रैंचाइज़ी की ओर से यह मुद्दा उठाया गया है, इसलिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द इस विषय पर बड़ा फैसला सुना सकता है.
क्रिकबज ने रिपोर्ट करते हुए बताया है कि जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स और वानिंदु हसरंगा समेत कई खिलाड़ी अहम मौकों पर काफी बार टूर्नामेंट से नाम वापस ले चुके हैं. ऐसा अक्सर नीलामी में कम पैसे मिलने कारण होता आया है. इस मुद्दे ने IPL मैनेजमेंट को सोचने पर मजबूर कर दिया है. आमतौर पर निजी कारण और चोट का हवाला देकर खिलाड़ी टूर्नामेंट ना खेलने का निर्णय लेते हैं. यह कई टीमों के मैनेजमेंट के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन पर भी नजर
यह भी गौर किया गया है कि कई खिलाड़ी मेगा ऑक्शन को अधिक महत्व नहीं दे रहे हैं. इसके बजाय वे मिनी ऑक्शन में शामिल होना चाहते हैं क्योंकि मेगा ऑक्शन की तुलना में उन्हें मिनी ऑक्शन ज्यादा बड़ी रकम दिला सकता है. BCCI अधिकारियों और IPL टीम के मालिकों के बीच पहले भी मीटिंग होती रही हैं, लेकिन इस बार उम्मीद है कि कई बड़े मुद्दों पर विचार किया जा सकता है. आईपीएल 2024 की बात करें तो डेविड विली और जेसन रॉय समेत कई नामी खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था. 31 जुलाई को होने वाली इस मीटिंग में मेगा ऑक्शन के नियम, टीम के पर्स और इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर भी बड़ा फैसला लिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें:
Watch: विराट कोहली 'चोकली' कहने पर बुरी तरह चिढ़े; रिएक्शन हो रहा वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)