IPL Auction 2023 Delhi Capitals: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए शुक्रवार को कोच्चि में ऑक्शन होगा. इसके लिए सभी फ्रेंचाइजीज ने कमर कस ली है. इस बार दिल्ली कैपिटल्स की नजर कई अहम खिलाड़ियों पर होगी. दिल्ली के पर्स में अभी 19.45 करोड़ रुपये हैं और टीम के पास 5 स्लॉट उपलब्ध हैं. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम तीन भारतीय खिलाड़ियों को खरीदेगी. 


ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम दिल्ली ने आईपीएल 2023 के लिए डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, रोवमैन पॉवेल और मुस्तफिजुर रहमान जैसे दिग्गज विदेशी खिलाड़ियों को रीटेन किया है. वहीं भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया और यश धुल शामिल हैं. 


अगर दिल्ली की रीटेन्ड खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें बल्लेबाजों के मुकाबले गेंदबाजों की संख्या ज्यादा है. टीम में लुंगी एंगिडी, प्रवीण दुबे, कमलेश नागरकोटी, रिपल पटेल और विकी ओस्तवाल जैसे बेहतरीन गेंदबाज हैं. सरफराज खान और ललित यादव भी इसमें शामिल हैं. जबकि बल्लेबाजों में वॉर्नर, पंत, पृथ्वी और यश शामिल हैं.


दिल्ली कैपिटल्स :


पर्स शेष: 19.45 करोड़ रुपये


कुल उपलब्ध स्लॉट: 5


विदेशी स्लॉट उपलब्ध: 2


विकेटकीपर: ऋषभ पंत (कप्तान)


बल्लेबाज: यश ढुल, सरफराज खान, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल (वेस्टइंडीज), पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया).


ऑलराउंडर: ललित यादव, मिशेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया), अक्षर पटेल.


गेंदबाज: खलील अहमद, अमन हाकिम खान, प्रवीण दुबे, कुलदीप यादव, मुस्ताफिजुर रहमान (बांग्लादेश), कमलेश नागरकोटी, लुंगी एनगिडी (दक्षिण अफ्रीका), एनरिच नार्जे (दक्षिण अफ्रीका), विक्की ओस्तवाल, चेतन सकारिया.






यह भी पढ़ें : IPL Auction 2023: सबसे तगड़ी है फाफ डुप्लेसी की टीम आरसीबी, कहीं ओवर-कॉन्फिडेंस न बन जाए समस्या