Aging Players in IPL Auction: आईपीएल 2023 के लिए 23 दिसंबर को नीलामी का आयोजन होने वाला है. इसके लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी कमर कस ली है. इस बार सैम कुर्रन, कैमरून ग्रीन, एन जगदीशन जैसे कई युवा खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी. पर इन्हीं युवा प्लेयर्स के बीच कुछ ऐसे उम्रदराज प्लेयर्स भी हैं जो इस बार ऑक्शन में शामिल होने वाले हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि युवा खिलाड़ियों के भीड़ के बीच क्या इन उम्रदराज खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी बोली लगाएगी.
अमित मिश्रा
भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा इस बार ऑक्शन के सबसे उम्रदराज प्लेयर होंगे. 40 साल के अमित मिश्रा आईपीएल के दिग्गज स्पिनर माने जाते हैं उन्होंने इस लीग के 154 मैचों में 166 विकेट झटके हैं. वहीं वह आईपीएल में तीन बार हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं. हालांकि उम्र को देखते हुए देखना दिलचस्प होगा कि कोई फ्रेंचाइजी इस दिग्गज खिलाड़ी पर बोली लगाती है या नहीं.
मोहम्मद नबी
अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज आलराउंडर मोहम्मद नबी 37 साल के हो गए हैं. वह आईपीएल में अबतक 17 मैच खेल चुके हैं. मोहम्मद नबी कई सीजन में अलग-अलग टीमों का हिस्सा रहे हैं पर उन्हें ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या मोहम्मद नबी को कोई खरीदार मिलता है या नहीं.
केदार जाधव
टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज केदार जाधव भी 37 साल के हो चुके हैं. केदार आईपीएल में 93 मैच खेल चुके हैं. वह कई दफा अपनी टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेल चुके हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि केदार जाधव की उम्र को देखते हुए क्या कोई फ्रेंचाइजी उनपर बोली लगाती है.
डेविड विजे
37 साल के डेविड विजे ने भी इस बार ऑक्शन के लिए अपना नाम भेजा है. वह आईपीएल में पहले भी खेलते हुए नजर आ चुके हैं. वह आरसीबी की ओर से 15 मैचों में हिस्सा ले चुके हैं. ऐसे में विजे को कोई खरीदार मिलता है या नहीं यह देखना इस बार दिलचस्प होगा.
यह भी पढ़ें: