IPL Player Auction 2023: फ्रेंचाइजी टीमों को भी रहना होगा अलर्ट, नीलामी के दौरान इन 5 बातों का रखना होगा ध्यान
IPL Auction 2023: आज होने वाले IPL ऑक्शन में फ्रेंचाइजी टीमें अपने पास उपलब्ध रकम और खाली स्लाट्स के मुताबिक खिलाड़ी तो चुनेंगी ही, इसके साथ ही उन्हें कुछ अहम नियमों का भी ख्याल रखना होगा.

IPL 2023 Mini Auction: IPL 2023 के लिए आज (23 दिसंबर) मिनी ऑक्शन (Mini Auction) होने जा रहा है. कोच्चि में दोपहर 2.30 बजे से नीलामी शुरू होगी. फ्रेंचाइजी टीमों के पास 400+ खिलाड़ियों में से 87 खिलाड़ी चुनने का विकल्प होगा. कुल 206.5 करोड़ रुपए दांव पर होंगे. इन सब के बीच नीलामी में हिस्सा ले रही फ्रेंचाइजी टीमों को 5 खास बातों का भी ध्यान रखना होगा.
1. फ्रेंचाइजी टीमों को हर हाल में अपने ओवरऑल ऑक्शन पर्स की 75% रकम खर्च करनी होगी.
2. इस बार नीलामी में 'राइट टू मैच' कार्ड उपलब्ध नहीं होगा. इस कार्ड के जरिए एक टीम अपने द्वारा रिलीज किए जा चुके खिलाड़ी पर लगी सबसे बड़ी बोली की कीमत पर खिलाड़ी को रिटेन कर सकती थी.
3. एक टीम में कम से कम 18 खिलाड़ी और ज्यादा से ज्यादा 25 खिलाड़ी ही हो सकते हैं. इनमें विदेशी खिलाड़ियों की अधिकतम संख्या 8 हो सकती है.
Of a scenic Auction venue, team strategies, preps and more.. 👌👌
— IndianPremierLeague (@IPL) December 23, 2022
How have the franchises geared up for the #TATAIPLAuction 2023 🤔 pic.twitter.com/azQRQu4Bht
4. शुरुआती राउंड में अनसोल्ड रहने वाले खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी की मांग पर एक्सीलिरेटेड राउंड में शामिल किया जा सकता है.
5. अगर दो या इससे ज्यादा टीमें एक खिलाड़ी पर बोली लगाती हैं और उनके पास पर्स में कोई रकम बाकी नहीं रह जाती है तो उस खिलाड़ी पर साइलेंट बिड होती है यानी अलग-अलग कागज पर अलग-अलग फ्रेंचाइजी उस खिलाड़ी के लिए बोली आगे बढ़ाती है. सबसे ज्यादा बोली लगाने वाली फ्रेंचाइजी को खिलाड़ी मिल जाता है और ऊपर की रकम BCCI के खाते में जाती है.
यह भी पढ़ें...
IPL Auction Live Streaming: IPL 2023 के लिए होने वाली नीलामी कब और कहां देखें?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

