IPL 2023 के लिए आज होने वाले मिनी ऑक्शन में यूं तो कई बड़े खिलाड़ियों पर नजरें रहेंगी लेकिन कुछ अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी भी इस बार फोकस में रहेंगे. ये वे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में लाजवाब प्रदर्शन किया है लेकिन क्रिकेट की दुनिया में फैंस के लिए ये अनजान क्रिकेटर्स ही हैं.


इसमें सबसे पहला नाम पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले ऑलराउंडर सनवीर सिंह का है. सनवीर मीडियम पेसर हैं और इनमें बड़े-बड़े छक्के लगाने की काबिलियत है. यह खिलाड़ी स्पिनर्स के सामने अच्छी बल्लेबाजी कर सकता है.


वे फ्रेंचाइजी जो विकेटकीपर बैक-अप की तलाश में हैं, उनके लिए तमिलनाडु के एन जगदीशन टारगेट पर रहेंगे. जगदीशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में 5 शतक जड़े हैं.


इन पांच पर भी लग सकता है बड़ा दांव
विदर्भ के तेज गेंदबाज यश ठाकुर, हिमाचल प्रदेश के लिए फिनिशर की भूमिका निभाने वाले आकाश वशिष्ठ और उनके साथी खिलाड़ी वैभव अरोड़ा जो गेंद को दोनों ओर स्विंग कराने की क्षमता रखते हैं, इन पर भी फ्रेंचाइजी फोकस कर सकती है. इन तीन के अलावा जम्मू-कश्मीर के शाहरुख डार और मुज्तबा युसूफ पर भी फ्रेंचाइजी की नजरें टिकी होंगी.


टीमों के पास 87 स्लाट्स खाली
IPL फ्रेंचाइजी के पास इस बार मिनी ऑक्शन के लिए 87 स्लाट खाली हैं. इनमें 30 स्लाट पर विदेशी प्लेयर्स चुने जा सकते हैं यानी कम से कम 57 स्लाट भारतीय खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध रहेंगे. बता दें कि इस बार ऑक्शन में 400 से ज्यादा खिलाड़ी शामिल किए गए हैं. फ्रेंचाइजी टीमों के पास कुल रकम 206.5 करोड़ रुपए है. 


यह भी पढ़ें...


IPL Auction Live Streaming: IPL 2023 के लिए होने वाली नीलामी कब और कहां देखें?


IND vs BAN: भारत के लिए आसान नहीं होगा मीरपुर टेस्ट, यहां ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों को मात दे चुकी है बांग्लादेश