IPL 2023 Auction Live: ऑक्शन में SRH रहेगी सबसे खर्चीली तो KKR निकालेगी सबसे कम पैसा, जानिए इसके पीछे का कारण
IPL Auction: आईपीएल ऑक्शन का आयोजन 23 दिसंबर को किया जाएगा. इस नीलामी में हैदराबाद सबसे अधिक पैसे तो केकेआर सबसे कम पैसे खर्च करते हुए नजर आएगी.
IPL Players Auction 2022: आईपीएल ऑक्शन की तैयारियां जोरों पर है. 23 दिसंबर को कोच्चि में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी की जाएगी. इस ऑक्शन के लिए सभी फ्रेंजाइजियों ने भी अपनी कमर कस ली है. ऐसे में इस नीलामी के पहले आपको बता दें कि इस ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा पैसा खर्च करेगी तो वहीं केकेआर सबसे कम पैसे निकालते हुए नजर आएगी.
सनराइजर्स हैदराबाद करेगी सबसे अधिक पैसे खर्च
आईपीएल ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद खिलाड़ियों को खरीदने के लिए सबसे अधिक पैसे खर्च करेगी. दरअसल, उनके पास पर्स में सबसे अधिक धनराशि है. सनराइजर्स हैदराबाद के पास खिलाड़ियों को रिलीज़ करने के बाद सबसे ज़्यादा 42.25 करोड़ रुपए की पर्स वैल्यू बाकी है. वहीं हैदराबाद के पास अभी 17 खिलाड़ियों की स्लॉट खाली है. जिसमें 13 भारतीय और 4 विदेशी खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं. ऐसे में सनराइजर्स कई बड़े खिलाड़ियों को मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल कर सकती है.
कोलकता नाइट राइडर्स दिखाएगी कंजूसी
इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम सबसे ज्यादा कंजूसी करते हुए नजर आएगी. दरअसल, कोलकता नाइट राइडर्स के पास पर्स में सबसे कम पैसे हैं ऐसे में वह ऑक्शन में ज्यादा पैसे खर्च नहीं कर सकेगी. कोलकता नाइट राइडर्स का पर्स वैल्यू आईपीएल ऑक्शन के लिए 7.05 करोड़ रुपये है. कोलकता में अभी 14 खिलाड़ियों की स्लॉट खाली है. जिसमें 11 भारतीय और 3 विदेशी खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं. कोलकता के कम पर्स को देखते हुए यह फ्रेचाइंजी प्रतिभाशाली घरेलू क्रिकेटरों पर दांव लगा सकती है.
कहां देख सकेंगे लाइव ऑक्शन
कोच्चि में 23 दिसंबर को होने वाले आईपीएल ऑक्शन को फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा पर लाइव देख सकेंगे. फैंस लंबे वक्त से आईपीएल के ऑक्शन का इंतजार कर रहे हैं. अब लाइव टेलीकास्ट के डिटेल्स सामने आने के बाद फैंस को थोड़ा सुकून जरूर मिलेगा. आपको बता दें इस बार ऑक्शन में केन विलियमसन, बेन स्टोक्स, जो रूट जैसे कई स्टार खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कौन से खिलाड़ी किस टीम का हिस्सा बनते हैं.
यह भी पढ़ें: