IPL Players Auction 2023: आईपीएल 2023 के लिए आज 23 दिसंबर को कोच्चि में मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जा रहा है. इस ऑक्शन के लिए कोच्चि पूरी तरह से तैयार है. वहीं ऑक्शन में भाग लेने के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजियों के प्रतिनिधि भी कोच्चि पहुंच चुके हैं. इस बार ऑक्शन में बेन स्टोक्स, सैम कुर्रन, जो रूट जैसे खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इन खिलाड़ियों को कौन सी टीम अपने साथ जोड़ेगी यह देखना दिलचस्प होगा. ऐसे में आज हम ऑक्शन से पहले यह बताएंगे कि आप इस नीलामी को कब, कहां और कैसे देख सकेंगे.


लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
कोच्चि में 23 दिसंबर को होने वाले आईपीएल ऑक्शन को फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा पर लाइव देख सकेंगे. फैंस लंबे वक्त से आईपीएल के ऑक्शन का इंतजार कर रहे हैं. अब लाइव टेलीकास्ट के डिटेल्स सामने आने के बाद फैंस को थोड़ा सुकून जरूर मिलेगा. आपको बता दें इस बार ऑक्शन में केन विलियमसन, बेन स्टोक्स, जो रूट जैसे कई स्टार खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कौन से खिलाड़ी किस टीम का हिस्सा बनते हैं.


21 प्लेयर्स की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये
केन विलियमसन, बेन स्टोक्स, नाथन कूल्टर-नाइल, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, क्रिस लिन, टॉम बैंटन, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, जेमी ओवरटन, क्रेग ओवरटन, आदिल रशीद, फिल सॉल्ट, एडम मिल्ने , जिमी नीशम, रिले रोसौव, रासी वैन डेर डूसन, एंजेलो मैथ्यूज, निकोलस पूरन, जेसन होल्डर इन स्टार खिलाड़ियों की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. यह प्लेयर्स ऑक्शन में मालामाल हो सकते हैं.


आपको बता दें कि इस बार आईपीएल ऑक्शन के लिए 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. हालांकि इनमें से 405 प्लेयर्स को ही शॉर्टलिस्ट किया गया है. अब इन 405 खिलाड़ियों की ली 87 स्लॉट के लिए लगाई जाएगी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि किन 87 प्लेयर्स की किस्मत खुलती है.


यह भी पढ़ें:


IPL Teams के लिए अच्छी खबर! पूरे सीजन उपलब्ध रहेंगे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी