(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL Auction 2023: ऑक्शन के लिए कोच्चि तैयार, कब और कितने घंटे तक चलेगी नीलामी, जानिए सबकुछ
IPL Auction: आईपीएल ऑक्शन के लिए कोच्चि पूरी तरह से तैयार है. इस ऑक्शन का आयोजन 23 दिसंबर को किया जाएगा.
IPL Auction Preparation: 23 दिसंबर को आईपीएल ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. यह ऑक्शन आईपीएल के 16वें सीजन के लिए आयोजित किया जा रहा है. इंडियन प्रीमियर लीग की यह नीलामी कोच्चि में होगी. इसके लिए कोच्चि में लगभग सारी तैयरियां पूरी हो चुकी है. ऐसे में आज हम आपको इस बड़े इवेंट के पहले बताएंगे कि इस ऑक्शन का आयोजन कब, कहां और कितने घंटे के लिए होगा.
कब और कितने घंटे चलगे ऑक्शन
आईपीएल ऑक्शन का आयोजन 23 दिसंबर को कोच्चि के फाइव स्टार होटल ग्रैंड हयात के दूसरे फ्लोर पर होगा. नीलामी की यह पूरी प्रक्रिया भारतीय समयानुसार लगभग 2:30 बजे दोपहर से शुरू होगी. वहीं ऑक्शन की पूरी प्रक्रिया लगभग 7 घंटे चक चलेगी जिसमें एक घंटे का ब्रेक सभी को मिलेगा.
कहां देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग
कोच्चि में 23 दिसंबर को होने वाले आईपीएल ऑक्शन को फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा पर लाइव देख सकेंगे. फैंस लंबे वक्त से आईपीएल के ऑक्शन का इंतजार कर रहे हैं. अब लाइव टेलीकास्ट के डिटेल्स सामने आने के बाद फैंस को थोड़ा सुकून जरूर मिलेगा. आपको बता दें इस बार ऑक्शन में केन विलियमसन, बेन स्टोक्स, जो रूट जैसे कई स्टार खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कौन से खिलाड़ी किस टीम का हिस्सा बनते हैं.
इन खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली
आईपीएल 2023 के ऑक्शन में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिनका बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये है. सैम कुर्रन, रिली रोसोव, केन विलियमसन, कैमरन ग्रीन, जेसन होल्डर, बेन स्टोक्स, टॉम बैंटन, निकोलस पूरन, क्रिस जॉर्डन, एडम मिल्ने, आदिल रशीद, ट्रेविस हेड, रासी वान डर डुसें, जिमी नीशम, क्रिस लिन, जैमी ओवरटन और टाइमल मिल्स जैसे खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये हैं. इन प्लेयर्स पर ऑक्शन में बड़ी बोलियां लगाई जा सकती हैं. ऐसे में इस बार का ऑक्शन काफी दिलचस्प हो सकता है.
यह भी पढ़ें:
IPL Auction 2023: RCB को है आलराउंडर्स की जरूरत, इन खिलाड़ियों को कर सकती है ऑक्शन में टारगेट