(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL Auction 2023: इन तीन विदेशी खिलाड़ियों पर बड़ा दांव लगा सकती है सनराइजर्स हैदराबाद, जानिए क्या होगी रणनीति
IPL 2023 के लिए 23 दिसंबर को प्लेयर्स की नीलामी की जाएगी. इस ऑक्शन से पहले यहां जानिए उन तीन विदेशी प्लेयर्स के बारे में जिसपर सनराइजर्स हैदराबाद बड़ा दांव लगा सकती है.
IPL Auction 2023, SRH: आईपीएल के 16वें सीजन के लिए 23 दिसंबर को ऑक्शन का आयोजन किया जाना है. इस ऑक्शन के लिए तैयारिंया जोरों पर है. खासतौर पर सनराइजर्स हैदराबाद इस बार ऑक्शन में बड़े खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती है. दरअसल, हैदराबाद के पास पर्स वैल्यू सबसे अधिक है. ऐसे में आज हम आपको उन तीन विदेशी खिलाड़ी के बारे में बताएंगे जिन्हें हैदराबाद की टीम शामिल करने के लिए हर कीमत देने को तैयार रहेगी.
बेन स्टोक्स
इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान और मौजूदा क्रिकेट जगत के सबसे महान आलराउंडर माने जाने वाले बेन स्टोक्स सनराइजर्स हैदराबाद की ऑक्शन में पहली पसंद होंगे. केन विलियमसन को रिलीज किए जाने के बाद हैदराबाद टीम को एक कप्तान और ऐसे बल्लेबाज की जरूरत है जो टीम को मिडिल ऑर्डर में संभाल सके. स्टोक्स इस रोल के लिए बिल्कुल फिट नजर आते हैं. ऐसे में स्टोक्स को अपनी टीम में शामिल करने के लिए हैदराबाद कोई भी कीमत देने को तैयार होगी.
आदिल रशीद
राशिद खान के सनराइजर्स हैदराबाद छोड़ने के बाद से हैदराबाद की टीम को एक बेहतर लेग स्पिनर की तलाश कर रही है. टीम के इसी तलास को देखते हुए माना जा रहा है कि फ्रेंचाइजी इंग्लैंड के स्टार स्पिनर आदिल रशीद पर अपना दांव लगा सकती है. रशीद ने टी20 वर्ल्ड कप में भी इंग्लैंड के लिए कमाल की गेंदबाजी की थी और इंग्लैंड को विश्व कप जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी.
एडम जैम्पा
रिपोर्ट्स के मुताबिक आदिल रशीद के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जैम्पा को भी अपने स्कॉवड में शामिल करना चाहती है. जैम्पा टी20 क्रिकेट के एक शानदार विकेट टेकिंग बॉलर हैं. उन्होंने अपने करियर में 72 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं जिसमें महज 6.93 की इकॉनमी से 82 विकेट झटके हैं. वहीं वह आईपीएल में भी 21 विकेट झटक चुके हैं.
यह भी पढ़ें:
Watch: प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तानी की ओलाचना को लेकर आया सवाल, बाबर आजम ने कुछ इस तरह दिया जवाब