IPL Auction 2023 Live: सनराइजर्स हैदराबाद ने मयंक अग्रवाल पर लगाया बड़ा दांव, 8.25 करोड़ में खरीदा
IPL Auction 2023: 2018 से लेकर 2022 तक लगातार पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले मयंक को पंजाब ने रिलीज किया था और अब पांच सीजनों के बाद वह किसी और टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे.

IPL Auction 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. मयंक को हैदराबाद ने 8.25 रूपये की बड़ी कीमत में अपने साथ जोड़ा है. 2018 से लेकर 2022 तक लगातार पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले मयंक को पंजाब ने रिलीज किया था और अब पांच सीजनों के बाद वह किसी और टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे. हैदराबाद ने शुरुआत से ही मयंक को लेने में दिलचस्पी दिखाई थी और अंत में वे इसमें सफल रहे.
ऐसा रहा है मयंक का आईपीएल करियर
मयंक अग्रवाल ने आईपीएल में 113 मैच खेले हैं और 22.63 की औसत के साथ 2331 रन बनाए हैं. मयंक ने अब तक इस लीग में एक शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं. उनका स्ट्राइक-रेट भी लगभग 135 का रहा है. पिछले साल मयंक का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और वह 13 मैचों में 16.33 की औसत से सिर्फ 196 रन बना पाए थे. मयंक ने पिछले सीजन पंजाब किंग्स की कप्तानी भी की थी और उनका स्ट्राइक-रेट 124 का ही रहा था.
ऐसा रहा है आईपीएल में मयंक का सफर
मयंक ने 2014 में अपना आईपीएल करियर शुरू किया था जब दिल्ली कैपिटल्स ने 1.60 करोड़ रूपये देकर उन्हें साइन किया था. तीन सीजन तक दिल्ली में ही रहने के बाद वह 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजॉयंट्स पहुंचे थे जहां वह एक ही सीजन खेले थे. 2018 में पंजाब ने मयंक को केवल एक करोड़ रूपये में खरीदा था और 2021 तक वह उसी कीमत पर खेलते रहे थे. हालांकि, 2020 और 2021 सीजन में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद मयंक ने पंजाब को प्रभावित किया था और मेगा ऑक्शन से पहले 12 करोड़ रूपये देकर रिटेन किए गए थे.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
