IPL Player Auction 2023 Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए कोच्चि में शुक्रवार को ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. इसमें आईपीएल की सभी टीमें कई दिग्गज और युवा खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी. ऑक्शन में अनुभवी के साथ-साथ भारत के नए खिलाड़ियों को भी शामिल किया जाएगा. ऑक्शन में मुंबई इंडियंस की निगाहें अच्छा परफॉर्म कर चुके खिलाड़ियों पर होंगी. टीम फॉर्म में चले रहे खिलाड़ियों पर दांव लगाना चाहेगी.


रोहित की कप्तानी वाली टीम मुंबई की फ्रेंचाइजी के पर्स में अभी अच्छी खासी रकम है. टीम के पास 20.55 करोड़ रुपये हैं और उसके पास कुल 9 स्लॉट उपलब्ध हैं. मुंबई की टीम 3 विदेशी और 6 भारतीय खिलाड़ियों को खरीद सकती है. उसने कई अच्छे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था. लिहाजा इस बार वह ऑक्शन में अच्छे परफॉर्मस को खरीदना चाहेगी.


मुंबई इंडियंस के रीटेन खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो टीम संतुलित नजर आती है. जहां उसके पास रोहित, सूर्यकुमार और टिम डेविड जैसे बल्लेबाज हैं. वहीं टीम के पास बुमराह, आर्चर और बेहरडॉर्फ जैसे शानदार गेंदबाज भी हैं. मुंबई ने विकेटकीपर ट्रिस्टन स्टब्स और ईशान किशन को भी रीटेन किया था. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मुंबई ऑक्शन में किन-किन खिलाड़ियों को टीम में शामिल करती है.


मुंबई इंडियंस -


शेष पर्स: 20.55 करोड़ रुपये


कुल उपलब्ध स्लॉट: 9


विदेशी स्लॉट उपलब्ध: 3


विकेटकीपर: ईशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स (दक्षिण अफ्रीका)


बल्लेबाज: रोहित शर्मा, टिम डेविड (ऑस्ट्रेलिया), रमनदीप सिंह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस (दक्षिण अफ्रीका)


गेंदबाज: जोफ्रा आर्चर (इंग्लैंड), जसप्रीत बुमराह, अरशद खान, जेसन बेहरेनडॉर्फ (ऑस्ट्रेलिया), कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, ऋतिक शौकीन, अर्जुन तेंदुलकर






यह भी पढ़ें : IPL Auction 2023: राजस्थान रॉयल्स के पर्स में ज्यादा नहीं बची है रकम, ऑक्शन में खरीदने पड़ सकते हैं महंगे खिलाड़ी