IPL Auction 2023 Live: IPL ऑक्शन (IPL Auction) अब से कुछ ही देर में शुरू होने जा रहा है. 87 स्लाट्स के लिए 400 से ज्यादा खिलाड़ी नीलामी लिस्ट में शामिल हैं. फ्रेंचाइजी टीमों के पास कुल 206.5 करोड़ रुपए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के पास सबसे ज्यादा रकम (42.25 करोड़) तो कोलकाता नाइट राइडर्स के पास सबसे कम रकम (7.05 करोड़) उपलब्ध है. यहां सनराइजर्स के पास सबसे ज्यादा स्लाट्स (13) भी खाली हैं. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के पास सबसे कम खिलाड़ियों की जगह (5) बाकी है.


महंगे बिकने वाले दावेदार
सबसे महंगे बिकने वाले दावेदारों में पहला नाम इंग्लैंड के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर सेम करन का है. यही खिलाड़ी हाल ही में हुए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 'प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट' रहा था. बाएं हाथ के इस गेंदबाज की डिमांड सबसे ज्यादा होगी. इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पर भी पैसों की बरसात हो सकती है. वह भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई पिछली सीरीज में लाजवाब रहे थे. बेन स्टोक्स और हैरी ब्रुक अन्य दो इंग्लिश ऑलराउंडर्स हैं जिन पर फ्रेंचाइजी बड़ा दांव खेल सकती हैं. इनके अलावा मयंक अग्रवाल और निकोलस पुरन को भी अच्छी कीमत मिल सकती है.


कौन-कौन रह सकते हैं अनसोल्ड
सनराइजर्स को अपनी कप्तानी में IPL चैंपियन बना चुके केन विलियमसन इस बार अनसोल्ड रह सकते हैं. सनराइजर्स ने उन्हें रिलीज कर दिया था और पिछले एक साल में वह टी20 क्रिकेट में बेरंग रहे हैं. उनके अलावा इंग्लैंड के दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज जो रूट के भी बिकने की उम्मीद नहीं है. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर-नाइल और अफगानी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को भी खाली हाथ रहना पड़ सकता है. भारतीय खिलाड़ियों में वेटरन प्लेयर अजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा, अमित मिश्रा और करुण नायर को निराशा झेलनी पड़ सकती है.


नीलामी में कौन सी टीम रहेगी सबसे ज्यादा रिलेक्स
नीलामी से पहले ही दिल्ली कैपिटल्स के पास एक अच्छी खासी टीम है. उसके पास महज 5 स्लाट्स खाली हैं, जबकि उसके पर्स में भारी-भरकम पैसा (19.45) करोड़ रुपए है. ऐसे में यह फ्रेंचाइजी बड़े इत्मिनान से नीलामी में हिस्सा लेंगी. यह टीम संभवतः एक या दो बड़े खिलाड़ी अपने पाले में कर सकती है.


किस फ्रेंचाइजी पर होगा सबसे ज्यादा दबाव
कोलकाता नाइट राइडर्स के पास 11 स्लाट्स खाली हैं और उसके पास महज 7.05 करोड़ रुपए बाकी हैं. यानी यह टीम किसी बड़े खिलाड़ी को शायद ही अपने पाले में कर सके. उसे बड़ी सूझ-बूझ के साथ खिलाड़ी चुनने होंगे.


किन भारतीय अनकैप्ड प्लेयर्स पर रहेगी खास नजरें
पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले ऑलराउंडर सांविर सिंह मीडियम पेसर के साथ बड़े-बड़े छक्के लगा सकते हैं. तमिलनाडु के एन जगदीशन विजय हजारे ट्रॉफी में 5 शतक जड़ चुके हैं. विदर्भ के तेज गेंदबाज यश ठाकुर, हिमाचल प्रदेश के लिए फिनिशर की भूमिका निभाने वाले आकाश वशिष्ठ, हिमाचल के ही वैभव अरोड़ा जो गेंद को दोनों ओर स्विंग कराने की क्षमता रखते हैं. इनके अलावा जम्मू-कश्मीर के शाहरुख डार और मुज्तबा युसूफ पर भी फ्रेंचाइजी की नजरें टिकी होंगी.


यह भी पढ़ें...


IPL Auction Live Streaming: IPL 2023 के लिए होने वाली नीलामी कब और कहां देखें?


IND vs BAN: भारत के लिए आसान नहीं होगा मीरपुर टेस्ट, यहां ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों को मात दे चुकी है बांग्लादेश