AB De Villiers Suggest 4 Players for RCB: आईपीएल 2024 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होने जा रहा है. लेकिन उससे पहले कई दिग्गज अपनी पसंदीदा टीम के लिए बेहतरीन खिलाड़ियों का सुझाव दे रहे हैं. इन्हीं में से एक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 11 सीजन खेल चुके एबी डिविलियर्स ने भी अपने बेहतरीन खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार कर ली है, जिन्हें वो बेंगलुरु की टीम में देखना चाहते हैं. लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि डी विलियर्स की लिस्ट से मोहम्मद सिराज का नाम गायब है.
अनुभवी और युवा खिलाड़ियों को टीम में देखना चाहते हैं डिविलियर्स
11 सीजन तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रहे और कई बार टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले एबी डिविलियर्स ने कहा कि टीम के पास इस समय 83 करोड़ रुपये की बड़ी रकम है. जो उन्हें एक मजबूत टीम बनाने में मदद कर सकती है. उन्होंने बेंगलुरु को अपनी टीम में कुछ बड़े बदलाव करने और अनुभव और युवा ऊर्जा के मिश्रण से टीम को मजबूत करने की सलाह दी.
चहल की वापसी की वकालत
एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि उनकी प्रायोरिटी एक वर्ल्ड क्लास स्पिनर को रखना है. उन्होंने युजवेंद्र चहल को टीम में वापस लाने की वकालत की. उनका कहना है कि चहल की वापसी से टीम को मजबूत स्पिनिंग अटैक मिलेगा, जो बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है. डिविलियर्स ने कहा, "हमें युजवेंद्र चहल को वापस लाना चाहिए, उन्हें बेंगलुरु में ही खेलना चाहिए. उनके बिना टीम अधूरी लगती है."
अश्विन, रबाडा और भुवनेश्वर पर भी नजर
इसके अलावा एबी डिविलियर्स ने तीन और खिलाड़ियों के नाम सुझाए जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स को नीलामी में खरीदना चाहिए. उन्होंने रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल करने का प्रस्ताव रखा. उनके मुताबिक अश्विन का अनुभव टीम के लिए अमूल्य साबित हो सकता है और वह बल्ले से भी उपयोगी योगदान दे सकते हैं. डिविलियर्स ने कहा, "अश्विन के अनुभव से टीम को मैच जीतने में फायदा होगा. कल्पना कीजिए कि अगर आरसीबी में अश्विन और चहल की जोड़ी हो तो गेंदबाजी आक्रमण कितना मजबूत होगा."
इसके अलावा डिविलियर्स ने अपने साथी खिलाड़ी कैगिसो रबाडा का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, "हमें रबाडा को लेना ही होगा. अगर हमें रबाडा, चहल और अश्विन मिल जाएं तो हमारे पास जीतने वाला बॉलिंग अटैक हो सकता है." इसके साथ ही उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को भी अपनी प्रायोरिटी लिस्ट में जगह दी.
लिस्ट से मोहम्मद सिराज गायब
दिलचस्प बात यह है कि एबी डीविलियर्स ने इस सूची में मोहम्मद सिराज का नाम नहीं लिया. सिराज ने पिछले कुछ सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है, और उनके चयन पर विचार नहीं करना कुछ फैंस के लिए चौंकाने वाला हो सकता है. डीविलियर्स ने सिराज की जगह मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों पर भी ध्यान देने की सलाह दी है.
यह भी पढ़ें:
विराट-बाबर और रोहित-रिजवान खेलेंगे एक साथ! 20 साल बाद इस टूर्नामेंट की वापसी? लगेगा रोमांच का तड़का