Greg Chappell to Prithvi Shaw: भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे पृथ्वी शॉ के लिए फिलहाल मुश्किल समय चल रहा है. फॉर्म और फिटनेस से जूझ रहे शॉ को ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी ग्रेग चैपल ने खास संदेश दिया है. उन्होंने शॉ को मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनने की सलाह दी है. 24 वर्षीय शॉ को फिटनेस और अनुशासन के कारण मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम से बाहर कर दिया गया था, जिसके बाद उनकी फिटनेस सुधारने के लिए उन्हें खास ट्रेनिंग प्लान दिया गया है.
नहीं चल रहा शॉ का बल्ला
इस साल पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड में नॉर्थम्पटनशायर के लिए कुछ मैच खेले, लेकिन 11 पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक ही लगा पाए. आईपीएल 2024 में भी उनका प्रदर्शन औसत रहा, जिसके चलते उनके करियर पर सवाल उठ रहे हैं. उन्हें आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की रिटेंशन लिस्ट से भी बाहर कर दिया गया है. जिसके बाद शॉ ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइस 75 लाख रुपये रखा है. ऐसे समय में ग्रेग चैपल का यह संदेश उनके लिए नई उम्मीद की किरण साबित हो सकता है.
चैपल के संदेश में हैं शॉ के लिए कई प्रेरणादायक बातें
ग्रेग चैपल ने पृथ्वी शॉ को लिखे पत्र में कहा, "मैं जानता हूं कि यह आपके लिए मुश्किल समय है. हर महान खिलाड़ी को अपने सफर में संघर्ष करना पड़ता है और ये संघर्ष उसके व्यक्तित्व को निखारता है. यहां तक कि खुद डॉन ब्रैडमैन जैसे महान खिलाड़ी को भी टीम से बाहर होना पड़ा था, लेकिन उन्होंने वापसी करने के लिए कड़ी मेहनत की. उन्हें महान बनाने वाली बात यह है कि उन्होंने चुनौतियों का सामना कैसे किया."
ग्रेग चैपल ने पृथ्वी शॉ को अपने अतीत से आगे बढ़कर एक नई शुरुआत करने के लिए इनकरेज किया. उन्होंने कहा, "आपके पास अपने करियर में एक मुकाम तक पहुंचने के लिए कई साल हैं. जो कुछ हुआ उसे भूल जाओ और भविष्य पर फोकस करो और खुद को वह खिलाड़ी बनाने के लिए देखो जो तुम बनना चाहते हो." चैपल ने शॉ को सुझाव दिया कि 'परिणाम के बजाय प्रक्रिया और अपने खेल की बुनियादी बातों पर ध्यान केंद्रित करो'.
ग्रेग चैपल ने यह भी बताया कि कैसे इस मानसिकता ने उनके खेल और अभ्यास को बदल दिया. उन्होंने पृथ्वी शॉ से कहा, "जब आप अपने खेल को बेहतर बनाने के लिए खुद को पूरी तरह से समर्पित कर देते हैं, तो नतीजे खुद-ब-खुद सामने आ जाते हैं. खुद को सही लोगों के साथ रखें, अपनी फिटनेस का ख्याल रखें और मानसिक रूप से मजबूत रहें. भारतीय टीम के दरवाजे आपके लिए खुले हैं, लेकिन इसके लिए आपको नई मानसिकता और डेटर्मिनेशन की जरूरत होगी."
यह भी पढ़ें:
विराट-बाबर और रोहित-रिजवान खेलेंगे एक साथ! 20 साल बाद इस टूर्नामेंट की वापसी? लगेगा रोमांच का तड़का