Why RCB Not Use RTM For Mohammed Siraj: आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में हुआ था. इससे पहले 1 नवंबर को आईपीएल टीमों ने रिटेंशन लिस्ट जारी की थी, जिसमें एक नाम ना होने से सभी हैरान थे. वो नाम था मोहम्मद सिराज का. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मोहम्मद सिराज को आईपीएल 2025 के लिए रिटेन नहीं किया. सिराज आईपीएल 2018 से ही बेंगलुरु के लिए खेल रहे थे.
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में जब गुजरात टाइटन्स ने मोहम्मद सिराज पर बोली लगाई और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उनके लिए राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया तो फैंस भी हैरान रह गए. इसके चलते गुजरात टाइटन्स ने ₹12.25 करोड़ की बड़ी बोली लगाकर सिराज को अपनी टीम में शामिल कर लिया, जिसके बाद बेंगलुरु और सिराज के फैंस हैरान रह गए. इस फैसले पर कई सवाल उठे, जिसका जवाब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट मो बोबट ने हाल ही में ईएसपीएनक्रिकइन्फो को दिए एक इंटरव्यू में दिया.
मो बोबाट ने बताया कि टीम ने मोहम्मद सिराज को रिटेन ना करने का फैसला बेहद सोच-समझकर लिया. उन्होंने कहा, "सिराज ने आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और उन्हें छोड़ने का फैसला हमारे लिए बहुत कठिन था. लेकिन मेगा ऑक्शन में हमारी प्राथमिकता भुवनेश्वर कुमार को टीम में शामिल करना था. भुवी हमारी लिस्ट में सबसे ऊपर थे, और उन्हें खरीदने के लिए हमें रणनीतिक फैसले लेने पड़े."
उन्होंने आगे कहा, "ऑक्शन में कई बार आपके फैसले परिस्थितियों पर निर्भर करते हैं. हमने सोचा था कि भुवी को हासिल कर पाएंगे, लेकिन ऑक्शन का क्रम और खर्च की योजना ऐसी रही कि हम सिराज के लिए राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर सके."
मोहम्मद सिराज ने 2018 से 2024 तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए 87 मैचों में 83 विकेट लिए और टीम की सफलता में अहम भूमिका निभाई.
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में चौथा टेस्ट, टीम इंडिया का यहां कैसा रहा है रिकॉर्ड?