मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-11 का लाइव प्रसारण पहली बार स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा. आईपीएल की नीलामी से ही स्टार स्पोर्ट्स ने इसका लाइव प्रसारण करना शुरु कर दिया. नीलामी के लाइव प्रसारण को स्टार के टीवी, डिजिटल प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया पर देश और पूरे विश्व में 4.65 करोड़ लोगों ने देखा. ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) के आंकड़ों के अनुसार दर्शकों की संख्या में यह इजाफा पिछले साल से तकरबीन छह गुना है.
नीलामी का प्रसारण करने वाले चैनल स्टार स्पोर्ट्स ने एक बयान में कहा, "2017 के मुकाबले डिजिटल प्लेटफॉर्म हॉट स्टार पर भी दर्शकों की संख्या में पांच गुना इजाफा देखा गया."
नीलामी का प्रसारण स्टार स्पोटर्स नेटवर्क के छह चैनलों पर किया गया था.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी के मुताबिक, "बीते साल में आईपीएल ने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व कप में अपने प्रशंसकों की संख्या में इजाफा किया है. दर्शकों की संख्या देखते हुए लगता है कि इसकी गुणवत्ता में इजाफा हुआ है."