IPL 2024: 'पिछले साल मुंबई ने बुमराह के बैगर क्वालिफाई...', पठान ने पांड्या पर साधा निशाना!
IPL Playoff 2024: IPL 2024 के 48वें मैच में MI को हार का सामना करना पड़ा. इस मैच के बाद इरफान पठान को IPL 2023 में मुंबई के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की याद आई और उन्होंने पांड्या पर निशाना साधा.
![IPL 2024: 'पिछले साल मुंबई ने बुमराह के बैगर क्वालिफाई...', पठान ने पांड्या पर साधा निशाना! IPL Playoffs 2024 Scenario Irfan Pathan talk about Jasprit Bumrah and react on Mumbai Indians captain Hardik Pandya after LSG vs MI match IPL 2024: 'पिछले साल मुंबई ने बुमराह के बैगर क्वालिफाई...', पठान ने पांड्या पर साधा निशाना!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/01/a8fba323430a9b708438855105c404741714550051056582_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Irfan Pathan React On MI Playoffs Scenario: आईपीएल 2024 के 48वें मैच में मुंबई इंडियंस अपना 10वां मैच खेलने मैदान पर उतरी. मुंबई का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से था, जो इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. मुंबई को 10वें मैच में 7वीं हार मिली. इसके बाद मुंबई इंडियंस प्लेऑफ से लगभग बाहर होती दिख रही है.
इरफान पठान ने किया ट्वीट
पांच बार की चैंपियन टीम का स्ट्रगल इस सीजन भी जारी है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने मुंबई इंडियंस की चिंताओं पर अपनी राय रखी है. उन्होंने टीम के खराब प्रदर्शन के लिए टीम मैनेजमेंट की नाकामी को जिम्मेदार ठहराया है. पिछले सीजन की तुलना करते हुए, पठान ने बताया कि कैसे रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस, जसप्रीत बुमराह जैसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी की गैरमौजूदगी में भी प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही थी. इसके साथ ही उन्होंने ट्विटर पर अपने बयान में कप्तान हार्दिक पंड्या पर भी निशाना साधा है.
The team mumbai Indians that qualified last year didn’t had Jasprit Bumrah but this season they had his services. Still they are in this situation. Purely because the team wasn’t managed well on the ground. Too many mistakes by their captain Hardik Pandya. It’s the truth.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) April 30, 2024
पांड्या को लेकर पहले भी आलोचना कर चुके हैं इरफान पठान
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब इरफान पठान ने हार्दिक पांड्या को लेकर नाराजगी जताई की है. पिछले हफ्ते भी उन्होंने इस बात की आलोचना की थी कि भारतीय टीम प्रबंधन उन्हें इतनी "अहमियत" क्यों देता है.
इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स को बताया, "मुझे लगता है कि भारतीय क्रिकेट को ये साफ कर देना चाहिए कि हार्दिक पांड्या को उतनी अहमियत नहीं देनी चाहिए, जितनी अब तक दी गई है. क्योंकि हम अभी तक वर्ल्ड कप नहीं जीते हैं. अगर आप खुद को मेन ऑलराउंडर मानते हैं, तो आपको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी वैसा ही प्रदर्शन करना होगा. अभी तक उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वो इम्पैक्ट नहीं छोड़ा है.
अपने 10वें मैच में हारी मुंबई इंडियंस
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 के प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई है. इस मैच में भी मुंबई इंडियंस बल्लेबाजी में लड़खड़ा गई और सिर्फ 144 रन ही बना सकी. जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स ने आसानी से टारगेट हासिल कर लिया.
यह भी पढ़ें: LSG vs MI: चोटिल Mayank Yadav को Boom Boom Bumrah से मिली जबरदस्त टिप्स! फैंस हुए दीवाने
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)