IPL 2023 Updated Points Table: आईपीएल के 16वें सीजन के 21वें लीग मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 2 विकेट से मात देने के साथ इस सीजन में अपनी तीसरी जीत दर्ज करने के साथ अब प्वाइंट्स टेबल में चौथा स्थान हासिल कर लिया है. पिछले 2 मुकाबलों में लगातार 2 हार का सामना करने के बाद पंजाब किंग्स ने इस मुकाबले में 160 रनों का पीछा 19.3 ओवरों में करते हुए शानदार वापसी की है.
प्वाइंट्स टेबल में अब पहले स्थान पर राजस्थान रॉयल्स की टीम 6 अंकों के साथ काबिज है, जिसमें उनका नेट रनरेट 1.588 का है वहीं दूसरे स्थान पर लखनऊ की टीम है जिनके 5 मैचों में अब 3 जीत दर्ज हैं और टीम का नेट रनरेट 0.761 का है. प्वाइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर गुजरात की टीम है, जिनके 6 अंक होने के साथ उनका नेट रनरेट 0.341 का है. इसके बाद 6 अंकों के साथ पंजाब की टीम चौथे स्थान पर है.
कोलकाता 5वें तो चेन्नई की टीम 6वें स्थान पर
इस समय प्वाइंट्स टेबल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 4 अंकों के साथ 5वें स्थान पर काबिज है, जिसमें टीम का नेट रनरेट 0.711 का है, इसके बाद 6वें स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है जिनके 4 अंक होने के साथ नेट रनरेट 0.225 का है. 7वें स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम है जिनके भी इस समय 4 मैचों के बाद 4 अंक हैं और टीम का नेट रनरेट -0.316 का है.
आखिरी 3 स्थान पर हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली की टीम
आखिरी 3 स्थानों को लेकर बात की जाए तो उसमें सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 8वें स्थान पर 4 अंकों के साथ है जिसमें टीम का नेट रनरेट -0.822 का है. 9वें स्थान पर मुंबई इंडियंस की टीम 2 अंकों के साथ काबिज है जबकि अंतिम स्थान पर इस सीजन में लगातार 5 हार का सामना करने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम है.
यह भी पढ़ें...