Punjab Kings के इस खिलाड़ी ने की शादी, फ्रेंचाईजी ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से दी बधाई
पंजाब किंग्स ने इस खिलाड़ी के उनकी वाइफ की तस्वीरें शेयर कर शुभकामनाएं दी हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर फैंस लगातार अपनी शुभकामनाएं दे रहे हैं.
Punjab Kings, Baltej Singh Dhanda: बलतेज सिंह धंदा आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं. रविवार को इस क्रिकेटर ने शादी की. जिसके बाद पंजाब किंग्स के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से बलतेज सिंह धंदा को बधाई दी गई. दरअसल, पंजाब किंग्स ने बलतेज सिंह धंदा और उनकी वाइफ की तस्वीरें शेयर कर शुभकामनाएं दी हैं. इस फोटो में बलतेज सिंह धंदा और उनकी वाइफ शादी के परिधानों में दिख रहे हैं. वहीं, पंजाब किंग्स के इस ट्वीट पर फैंस लगातार अपनी कमेंट्स कर दोनों जोड़ी को शुभकामनाएं दे रहे हैं.
ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स ने टीम में किया बदलाव
वहीं, पंजाब किंग्स की बात करें तो पिछले साल अंक तालिका में नंबर 6 पर मौजूद रही पंजाब किंग्स ने बड़े बदलाव किए हैं. इसमें शिखर धवन को पहले ही टीम की कप्तानी सौंप दी गई थी. कप्तानी सौंपने के बाद अब पंजाब किंग्स की तरफ से टीम के पूर्व कप्तान मयंक अग्रवाल को रिलीज़ कर दिया गया है.
Balle balle for Ballu ji! 🕺🏼
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) December 4, 2022
Congratulations on the wedding @baltejdhanda! 🎉
📸: @pcacricket #Baltej #PunjabKings #SaddaPunjab pic.twitter.com/Icy2qGafwf
इन खिलाड़ियों को किया गया रिलीज़
मयंक अग्रवाल, ओडियन स्मिथ, वैभव अरोड़ा, बेन्नी हॉवेल, ईशान पोरेल, अंश पटेल, प्रेरक मांकड़, संदीप शर्मा, ऋतिक चटर्जी.
ब्रैड हैडिन होंगे पंजाब किंग्स के फील्डिंग कोच
इसके अलावा आईपीएल 2023 के पहले पंजाब किंग्स ने अपनी कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव किया है. दरअसल, इस टीम ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रैड हैडिन को बतौर फील्डिंग कोच और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी चार्ल लैंगवेल्ट को बतौर गेंदबाजी कोच नियुक्त करने की योजना बना रही है. यह दोनों आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स के मुख्य कोच ट्रेवर बैलिस की मदद करते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें-
IND vs BAN: पहले वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ नाकाम रहे भारतीय बल्लेबाज़, केएल राहुल ने जड़ा अर्धशतक