नई दिल्ली: बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद स्टीव स्मिथ आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स की भी कप्तानी गंवा सकते हैं. राजस्थान रॉल्यस की टीम अगर स्मिथ को कप्तानी से हटाती है तो ऐसे में उनकी जगह अजिंक्य रहाणे टीम के कप्तान हो सकते हैं. इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे मैच के बीच में ही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने स्टीव स्मिथ को कप्तानी से हटा दिया था.


बॉल टेम्परिंग जैसे गंभीर आरोप के बाद आईसीसी ने स्मिथ पर एक मैच का बैन और मैच फीस का सौ फीसदी जुर्माना लगाया है. बीसीसीआई के एक खेमे का मानना है कि अगर स्मिथ खुद कप्तानी छोड़ते हैं तो रॉयल्स उनकी जगह रहाणे को कप्तान बना सकता है.


बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने कहा ,‘‘ अब गेंद राजस्थान रॉयल्स के पाले में है. स्मिथ ने युवाओं को गेंद से छेड़खानी की अनुमति देकर बेईमानी की है. उसने खराब उदाहरण पेश किया है लेकिन रॉयल्स टीम का वह अहम अंग है.’’


उन्होंने कहा ,‘‘ राजस्थान इस बार किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहेगा. स्मिथ अगर सिर्फ बतौर बल्लेबाज खेले तो कप्तानी किसी और को सौंपी जा सकती है.’’