Ravindra Jadeja: टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) IPL के अगले सीजन में भी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ जुड़े रह सकते हैं. कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) फिलहाल उनका साथ नहीं छोड़ना चाहते और यह बात वह CSK मैनजमेंट को भी साफ कह चुके हैं. एक मीडिया रिपोर्ट में यह बात सामने आई है.


TOI की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि धोनी ने CSK मैनजमेंट को साफ कह दिया है कि जडेजा को रिलीज नहीं किया जा सकता. धोनी मानते हैं कि जडेजा में जो काबिलियत है, वह अन्य किसी खिलाड़ी के द्वारा रिप्लेस नहीं की जा सकती.


जडेजा और सीएसके में तकरार
IPL 2022 के दौरान रवीन्द्र जडेजा और चेन्नई सुपर किंग्स मैनजमेंट के बीच मनमुटाव की खबरें आने लगी थी. IPL के ठीक बाद तो इस दिग्गज ऑलराउंडर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से CSK से जुड़ी सारी पोस्ट भी डिलीट कर दी थी. इसके बाद से यह संभावना जताई जा रही थी कि जडेजा और CSK के रास्त अलग-अलग हो सकते हैं.


कप्तानी से हटाने पर शुरू हुआ था मनमुटाव
जडेजा की अपनी फ्रेंचाइजी टीम से टकराहट का बड़ा कारण अचानक कप्तानी छीने जाने से था. दरअसल, IPL 2022 के ठीक पहले धोनी ने रवीन्द्र जडेजा को चेन्नई की कमान सौंप दी थी. लेकिन जडेजा की लीडरशिप में चेन्नई ने बैक टू बैक मैच गंवाए और बहुत जल्द वह IPL क्वालिफायर की दौड़ से बाहर हो गई. इस दौरान जडेजा ने अचानक CSK की कप्तानी छोड़ दी और धोनी दोबारा कप्तान बन गए. अनुमान लगाए गए कि जडेजा ने खुद कप्तानी नहीं छोड़ी, बल्कि उन्हें CSK मैनजमेंट ने कप्तानी से हटने का दबाव बनाया.


इस घटना के बाद जडेजा चोटिल हुए और फिर बाकी सीजन में भी वह CSK के साथ नहीं जुड़े. IPL 2022 के बाद से CSK मैनजमेंट के साथ उनका किसी तरह का संपर्क भी नहीं है. कहा जा रहा था कि CSK रवीन्द्र जडेजा को दिल्ली कैपिटल्स के अक्षर पटेल के साथ रिप्लेस कर सकती है.


यह भी पढ़ें...


FIFA World Cup 2022: 20 नवंबर से शुरू हो रहा है फुटबॉल वर्ल्ड कप, जानें ग्रुप, फॉर्मेट और लाइव टेलीकास्ट से जुड़ी A टू Z जानकारी


IND vs BAN: बांग्लादेशी फैंस के निशाने पर आए अंपायर, इन तीन फैसलों को लेकर खड़े हो रहे हैं सवाल