(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL Retention 2022: Mumbai Indians ने इन चार खिलाड़ियों को किया रिटेन, रोहित शर्मा समेत ये स्टार हैं शामिल
IPL Retention: मुंबई इंडियंस जिन चार खिलाड़ियों को रिटेन करने जा रही है उसका ऐलान हो गया है. टीम ने रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और कीरोन पोलार्ड को रिटेन करने का फैसला किया है.
IPL Retention 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की मौजूदा आठ फ्रेंचाइजी के लिए खिलाड़ियों को रिटेन (अपने साथ बरकरार रखने) करने की समय सीमा मंगलवार को खत्म हो गई. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने जिन चार खिलाड़ियों को रिटेन करने जा रही है उसका ऐलान हो गया है. टीम रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और कीरोन पोलार्ड को रिटेन करने का फैसला किया है.
फ्रेंचाइजी ने रोहित शर्मा को 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. बुमराह को 12 करोड़ रुपये, सूर्यकुमार को 8 करोड़ और पोलार्ड को 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है. पांच बार की चैंपियन टीम कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ जसप्रीत बुमराह को आसपास रखते हुए ही अब टीम तैयार करेगी. टीम के सामने हालांकि सूर्यकुमार और ईशान किशन में से एक को चुनने की चुनौती थी. गेंदबाजी नहीं कर पाने के कारण हार्दिक पंड्या पहले जैसे आलराउंडर नहीं हैं लेकिन टीम उन्हें नीलामी में दोबारा खरीदने का प्रयास कर सकती है.
The @mipaltan retention list is out!
— IndianPremierLeague (@IPL) November 30, 2021
Comment below and let us know what do you make of it❓#VIVOIPLRetention pic.twitter.com/rzAx6Myw3B
अगले साल होनी वाली बड़ी नीलामी से पहले अंतिम लम्हों में अधिकतर टीम अपनी पसंद के खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़े रखने के प्रयास कर रही हैं. मौजूदा आठ टीम के रिटेन होने वाले खिलाड़ियों को अंतिम रूप देने के बाद दो नई फ्रेंचाइजी लखनऊ और अहमदाबाद को एक से 25 दिसंबर के बीच तीन खिलाड़ियों को चुनने का मौका मिलेगा जिसके बाद जनवरी में नीलामी होगी. बता दें कि मौजूदा आठ टीम अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं जिसमें तीन से अधिक भारतीय और दो से अधिक विदेशी खिलाड़ी नहीं हो सकते.
ये भी पढ़ें- R Ashwin का चौंकाने वाला खुलासा, कहा- पता नहीं था कि दोबारा टेस्ट क्रिकेट खेलूंगा या नहीं
24 घंटे के अंदर Team India को दूसरा झटका, न्यूजीलैंड के बाद पाकिस्तान ने पहुंचाया 'नुकसान'