IPL Auction Live Broadcast & Streaming: आईपीएल टीमों को रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट फाइनल करने की आखिरी तारीख 15 नवंबर है. वहीं, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स समेत तकरीबन सभी टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट फाइनल कर ली है. दरअसल, पिछले साल यानि साल 2022 में मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया था, लेकिन इस बार आईपीएल का मिनी ऑक्शन होगा. आईपीएल मिनी ऑक्शन 2023 का आयोजन कोच्चि में किया जाएगा.


यहां देखें लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग


आईपीएल मिनी ऑक्शन 2023 का लाइव ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. भारतीय फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आईपीएल मिनी ऑक्शन 2023 देख सकेंगे. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि जियो सिनेमा पर आईपीएल मिनी ऑक्शन 2023 का लाइव स्ट्रीमिंग किया जाएगा. हालांकि, अब तक अधिकारिक तौर पर इस बात का ऐलान नहीं किया गया है कि जियो सिनेमा पर आईपीएल मिनी ऑक्शन 2023 का लाइव स्ट्रीमिंग किया जाएगा या नहीं. इस ऑक्शन भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा.


पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं होंगे- रिपोर्ट्स


इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं होंगे. दरअसल, पैट कमिंस कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं. जबकि मिचेल स्टार्क आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 का हिस्सा नहीं थे, इस वजह से वह फिलहाल किसी टीम का हिस्सा नहीं हैं. इसके अलावा गुजरात टाइटंस ने मैथ्यू वेड को रिटेन करने का फैसला किया है. जबकि शाहरूख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने शार्दुल ठाकुर को दिल्ली कैपिटल्स से ट्रेड किया है. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि सबसे ज्यादा 5 बार आईपीएल टाइटल जीतने वाली मुंबई इंडियंस ने कॉयरन पोलार्ड को रिलीज कर दिया है.


ये भी पढ़ें-


Mumbai Indians: रोहित शर्मा की टीम ने कॉयरन पोलार्ड को किया रिलीज! जानें मुंबई इंडियंस की संभावित रिटेनशन


IPL 2023: इन खिलाड़ियों का साथ छोड़ सकती है लखनऊ सुपर जायंट्स, लिस्ट में धाकड़ बल्लेबाज़ भी शामिल