पांच खिलाड़ियों पर खर्च होंगे 75 करोड़! इस तरह मुश्किल पैदा कर रहे IPL के रिटेंशन नियम
IPL 2025 Retention Rules: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन को लेकर टीमों की मुश्किल बढ़ती दिख रही हैं. खासतौर पर रिटेंशन पॉलिसी ही टीमों के लिए मुसीबत का सबब बन रही है.
IPL 2025 Retention Rules BCCI AGM: आईपीएल 2025 अभी बहुत दूर है लेकिन मेगा ऑक्शन के कारण आगामी सीजन के लिए रोमांच बढ़ता ही जा रहा है. ऑक्शन से पूर्व रिटेंशन नियमों का विषय भी चर्चा का केंद्र बना हुआ है. कुछ रिपोर्ट्स अनुसार मेगा ऑक्शन में हर एक टीम 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेगी और एक खिलाड़ी पर राइट टू मैच (RTM कार्ड) का इस्तेमाल करने की अनुमति दी जाएगी. मगर अब बड़ा अपडेट सामने आया है कि रिटेंशन को लेकर टीमों को बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है.
बीसीसीआई ने हाल ही में आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ियों की तंख्वाह में इजाफा कर दिया है. जय शाह ने बताया कि अब हर एक खिलाड़ी को अपने कॉन्ट्रैक्ट के अलावा 7.5 लाख रुपये की मैच फीस अलग से दी जाएगी. इसके लिए हर एक टीम को अपने पास 12.6 करोड़ रुपये का मैच फीस बजट तैयार करके रखना होगा.
टीमों को चुकानी पड़ेगी भारी कीमत!
इन आंकड़ों को मिलाकर देखा जाए तो एक टीम के 75 करोड़ रुपये रिटेन किए हुए खिलाड़ी और मैच फीस देने में खर्च हो सकते हैं. ऐसे में मजबूत टीम बनाने के लिए प्रत्येक फ्रैंचाइजी को सोच-समझकर पैसे खर्च करने होंगे. इस बार ऑक्शन बड़े स्तर पर होगा, इसलिए ऑक्शन के प्रति रोमांच भी उतना ही बढ़ गया है.
यह भी गौर करने वाली बात है कि रिटेंशन पॉलिसी और RTM कार्ड को लेकर टीमों को अपना बजट बनाने में काफी दिक्कतें सामने आती दिख रही हैं. यदि एक टीम सभी 5 खिलाड़ियों को रिटेन करती है तो शायद उनका कम पैसा खर्च हो, लेकिन यहां अहम बात ये होगी कि उन 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया जाए, जिनसे टीम का ऑक्शन बजट पूरी तरह बिगड़ ना जाए. दूसरी ओर एक ऐसे नियम की भी अटकलें हैं कि यदि कोई टीम एक ही खिलाड़ी को रिटेन करती है तो उसके बाद 5 अन्य प्लेयर्स पर RTM कार्ड खेलने की अनुमति होगी.
यह भी पढ़ें:
IPL ऑक्शन में हुए 3 सबसे बड़े विवाद, किसने CSK के लिए किया था ऑक्शन फिक्स?