IPL: रोहित शर्मा के मुंबई इंडियंस के साथ पूरे हुए 12 साल, हिटमैन ने खुद बताया कैसा रहा सफर
Rohit Sharma, Mumbai Indians: रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को 5 बार इस लीग का खिताब जिता चुके हैं. आज उनके फ्रेंचाइजी के साथ 12 साल पूरे हो गए.
![IPL: रोहित शर्मा के मुंबई इंडियंस के साथ पूरे हुए 12 साल, हिटमैन ने खुद बताया कैसा रहा सफर IPL: Rohit Sharma completes 12 years with Mumbai Indians, hitman himself told how was the journey IPL: रोहित शर्मा के मुंबई इंडियंस के साथ पूरे हुए 12 साल, हिटमैन ने खुद बताया कैसा रहा सफर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/08/233831a4184f854ee86417dce6da70de1673183307189143_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rohit Sharma, Mumbai Indians: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस के साथ 12 साल पूरे करने पर विचार शेयर करते हुए कहा कि यह यात्रा उनके लिए बेहद रोमांचक और भावनात्मक रही है. डेक्कन चार्जर्स में पहला आईपीएल बिताने के बाद 8 जनवरी 2011 को बेंगलुरु, मुंबई, पंजाब किंग्स मेगा नीलामी में रोहित को लेने के लिए उच्च बोली लगाने को मजबूर हुए थे.
आखिरकार मुंबई इंडियंस ने उन्हें लेने में कामयाबी हासिल की थी. तब से, रोहित उनके स्टार बल्लेबाज रहे हैं. रोहित ने बतौर कप्तान मुंबई को पांच आईपीएल खिताब (2013, 2015, 2017, 2019 और 2020) जिताए.
रोहित शर्मा ने कहा, "मैं विश्वास नहीं कर सकता कि मुंबई इंडियंस में 12 साल हो गए हैं. यह मेरे लिए एक बेहद रोमांचक और भावनात्मक यात्रा रही है. हमने दिग्गजों और युवाओं के साथ मिलकर बहुत कुछ हासिल किया है."
फ्रेंचाइजी द्वारा एक आधिकारिक बयान में रोहित ने कहा, "मुंबई इंडियंस मेरा परिवार है और मैं अपने साथी खिलाड़ियों, प्रशंसकों और प्रबंधन को सभी प्यार के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. हमारी पल्टन के लिए और अधिक यादें बनाने के लिए उत्सुक हूं."
रोहित ने 2015 के आईपीएल फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 26 गेंदों में अर्धशतक बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी जीता था. वह 4982 रन के साथ एमआई के सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं.
वह मुंबई के लिए सबसे अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं और कप्तान के रूप में आईपीएल में दूसरी सबसे अधिक जीत (143 मैचों में से 81 जीत) हासिल की हैं. लेकिन 2021 में प्लेऑफ से चूकने के बाद, मुंबई ने आईपीएल 2022 में 10 टीम इवेंट में निराशाजनक रूप से अंतिम स्थान हासिल किया, लीग चरण में 14 में से केवल चार मैच जीते थे.
अंतर्राष्ट्रीय मोर्चे पर, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा 2023 में अपना पहला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ आगामी वनडे श्रृंखला में खेलेंगे, जब पहला मैच 10 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा. इसके बाद 12 और 15 जनवरी को कोलकाता और तिरुवनंतपुरम में मैच होगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)