हैदराबाद: जीत के साथ पॉइंट्सटेबल में आगे निकले की होड़ में हैदराबाद ने लाजवाब गेंदबाज़ी कर पुणे को 148 रनों पर रोक दिया. कसी हुई गेंदबाजी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने आज राइजिंग पुणे सुपरजाएंट को 20 ओवरों में 148 रन बनाने दिए. उप्पल के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पुणे के बल्लेबाजों के पास मेजबान टीम के गेंदबाजों की सटीक लाइन लेंग्थ का कोई जबाव नहीं था. मेजबान हैदराबाद के लिए सिद्धार्थ कौल ने सर्वाधिक चार विकेट लिए.
पुणे अंत में महेंद्र सिंह धोनी द्वारा 21 गेंदों में दो छक्के और दो चौकों की मदद से खेली गई 31 रनों की पारी के दम पर इस स्कोर तक पहुंचने में सफल रही.
बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर पहली पारी खेलने उतरी पुणे की शुरुआत धीमी रही. पिछले मैच के हीरो राहुल त्रिपाठी (1) दूसरे ओवर में छह के कुल स्कोर पर रन आउट हो गए.
मेजबान टीम के गेंदबाजों ने यहां से अजिंक्य रहाणे (22) स्टीवन स्मिथ (34) को हाथ खोलने के ज्यादा मौके नहीं दिए. पुणे के 50 रन 58 गेंदों में पूरे हुए. इससे पहले रहाणे, बिपुल शर्मा का शिकार हो कर पवेलियन लौट चुके थे. यहां से पुणे ने रनगति में थोड़ा इजाफा किया और अगली 32 गेंदों में 50 रन जोड़ते हुए 15वें ओवर में 100 का आंकड़ा छुआ. लेकिन इससे पहले 99 के कुल स्कोर पर पुणे ने बेन स्टोक्स का अहम विकेट खो दिया था.
स्टोक्स ने 25 गेंदों में तीन छक्के और एक चौके की मदद से 39 रन बनाए. स्टोक्स के जाने के दो रन बाद ही कौल ने स्मिथ को आउट किया. डेनियल क्रिस्टियन और मनोज तिवारी क्रमश: चार और नौ रनों का योगदान ही दे सके.
कौल ने आखिरी ओवर में धोनी और शार्दुल ठाकुर को पवेलियन भेजा. कौल के अलावा राशिद खान और बिपुल को एक-एक सफलता मिली. दो बल्लेबाज रन आउट हुए.