IND vs SL: IPL वाला रूल है क्या? लाइव मैच में केएल राहुल ने रोहित शर्मा से पूछा सवाल, फिर मिला ऐस जवाब कि...
KL Rahul: सोशल मीडिया पर वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले के दौरान केएल राहुल कप्तान रोहित शर्मा से सवाल कर रहे हैं कि आईपीएल वाला रूल है क्या?
KL Rahul And Rohit Sharma Conversation: भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे बीते शुक्रवार (02 अगस्त) को कोलंबो में खेला गया था. इस मैच के ज़रिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) जैसे खिलाड़ियों ने लंबे वक़्त बाद वापसी की थी. हिटमैन ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 और राहुल ने आईपीएल 2024 के बाद मैदान पर वापसी की थी. अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेल रहे केएल राहुल के सिर से मानिए आईपीएल का खुमार ही नहीं उतरा था. उन्होंने लाइव मैच के दौरान भारतीय कप्तान से पूछ लिया कि क्या आईपीएल वाला रूल है? इस पर उन्हें दिलचस्प जवाब मिला.
यह वाक़या पहली पारी के 14वें ओवर में हुआ जब टीम इंडिया फील्डिंग कर रही थी. भारत की तरफ से शिवम दुबे बॉलिंग कर रहे थे. दुबे ने ओवर की चौथी गेंद क्रीज़ पर मौजूद पथुम निसंका को फेंकी. गेंद लेग साइड की तरफ गई और निसंका के पैर से छूती हुई विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों में चली गई. इस गेंद पर जोरदार अपील की गई. अंपायर ने न तो आउट दिया और गेंद को वाइड भी करार दे दिया.
हालांकि केएल राहुल को इस बात को पूरा यकीन था कि गेंद कहीं तो लगी है. इसके बाद राहुल ने कप्तान रोहित शर्मा से सवाल किया कि आईपीएल वाला रूल है क्या? आईपीएल में वाइड बच जाता है.
इस बात को सुनकर पहले तो रोहित शर्मा मुस्कुराए और फिर उन्होंने कहा, "तुम लोगों को ये तो बोलना चाहिए कि बैट दूर है या पैड दूर है. बैट अगर दूर है तो वो बोल रहा कि 100 फीसद आवाज़ आाया है." हालांकि इतनी चर्चा होने के बाद भी अंपायर ने वाइड बॉल देने का फैसला नहीं बदला और इस गेंद को वाइड बॉल ही करार दिया गया. यहां देखें वीडियो....
KL Rahul- IPL wala rule hai kya 🤣😂 pic.twitter.com/eWObDXz9W6
— Kushal MEENA (@KushalM41871658) August 2, 2024
ये भी पढ़ें...