IPL में धुआं उठाने वाले घातक गेंदबाज ने बरपाया कहर, सटीक यॉर्कर से बल्लेबाज को किया चारों खाने चित
CPL T20 2024: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के तीसरे मैच में चौकों-छक्कों की बरसात हुई. लेकिन पैट्रियट्स के एक गेंदबाज ने अपनी घातक यॉर्कर से सबको हैरान कर दिया.
![IPL में धुआं उठाने वाले घातक गेंदबाज ने बरपाया कहर, सटीक यॉर्कर से बल्लेबाज को किया चारों खाने चित IPL SKN Patriots Cricketer Anrich Nortje Deadly Yorker to Trinbago Knight Riders Batsman Jason Roy video viral CPL T20 2024 IPL में धुआं उठाने वाले घातक गेंदबाज ने बरपाया कहर, सटीक यॉर्कर से बल्लेबाज को किया चारों खाने चित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/01/2ceef962675b63ef5af8965ed0a3811b1725163377962854_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anrich Nortje Deadly Yorker to Jason Roy: कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2024 का तीसरा मुकाबला सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स और त्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच खेला गया, जो एक हाई स्कोरिंग गेम साबित हुआ. इस टूर्नामेंट में आईपीएल खेलने वाले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी एनरिक नॉर्खिया सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के लिए खेलते हैं. पैट्रियट्स बनाम त्रिनबागो के इस मैच में एनरिक नॉर्खिया ने त्रिनबागो नाइट राइडर्स के बल्लेबाज जेसन रॉय को घातक यॉर्कर से धूल चटाई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
एनरिक नॉर्खिया की घातक यॉर्कर ने चटाई जेसन रॉय को धूल
पैट्रियट्स की गेंदबाजी शुरुआत में प्रभावशाली रही. टीम ने पहले दो ओवर में किफायती गेंदबाजी कर रन रोकने की पूरी कोशिश की. इसके बाद सुनील नारायण ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से स्थिति बदल दी. हालांकि नारायण का प्रदर्शन ज्यादा देर तक नहीं चला और चौथे ओवर में वे रेयान जॉन की गेंद पर आउट हो गए.
नारायण के आउट होने के बाद नाइट राइडर्स को जेसन रॉय से बड़े स्कोर की उम्मीद थी, लेकिन रॉय भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके. चौथे ओवर की चौथी गेंद पर एनरिक नॉर्खिया ने बेहतरीन यॉर्कर फेंकी, जो सीधे स्टंप्स पर लगी. रॉय ने गेंद को क्रॉस द लाइन खेलने की कोशिश की, लेकिन उनकी गलती की वजह से गेंद मिडिल और लेग स्टंप उड़ा गई और रॉय को पवेलियन लौटना पड़ा.
KAPOW! 💥 What a magical moment brought to us by TKR Roy. #CPL24 #SKNPvTKR #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport #SKY365 pic.twitter.com/ukFMyaTUhl
— CPL T20 (@CPL) September 1, 2024
त्रिनबागो के हाई स्कोर के सामने टिक नहीं पाए पैट्रियट्स के खिलाड़ी
पहले बल्लेबाजी करते हुए त्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए निकोलस पूरन ने 97 रन और कीसी कार्टी ने नाबाद 73 रनों की पारी खेली. जिसकी बदौलत त्रिनबागो 20 ओवर में चार विकेट खोकर 250 रनों का उच्च स्कोर बनाने में सफल रही.
जवाब में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बल्लेबाज माइकल लुईस ने 56 रनों की पारी खेली. ट्रिस्टन स्टब्स और एविन लुईस ने 30 रनों का स्कोर पार किया, लेकिन लक्ष्य का पीछा करने में असफल रहे. जिसके कारण पैट्रियट्स 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 206 रन ही बना सके और त्रिनबागो ने यह मैच 44 रनों से जीत लिया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)