Rahmanullah Gurbaz Injured And Admitted To Hospital: क्रिकेट का खेल देखने और खेलने में जितना मज़ेदार है, उतन ही खतरनाक भी है. क्रिकेट के खेल में आपने अक्सर बल्लेबाज़ों को चोटिल होते देखा होगा. कभी-कभी तो चोट इतनी भयंकर होती है कि खिलाड़ी को जान भी गंवानी पड़ जाती है. अक्सर सिर और गर्दन में गेंद लगने से बल्लेबाज़ पर खतरा बढ़ जाता है. अब आईपीएल में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करने वाले अफगानिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ रहमनुल्लाह गुरबाज को गर्दन में गेंद लगने से चोट लग गई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शपगीजा क्रिकेट लीग में अभ्यास के दौरान गुरबाज के गर्दन में गेंद लगी. गेंद लगते ही अफगानी बल्लेबाज़ को अस्पताल ले जाया गया. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिलहाल गुरबाज की तबीयत स्थिर बताई जा रही है.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मचाया था धमाल
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रहमनुल्लाह गुरबाज ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था. वह टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे थे. गुरबाज ने 8 मैचों की 8 पारियों में 281 रन स्कोर किए थे. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक जड़े थे.
गुरबाज ने अब तक अफगानिस्तान के लिए 1 टेस्ट, 40 वनडे और 63 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. इकलौते टेस्ट में उन्होंने 51 रन बनाए. इसके अलावा वनडे की 40 पारियों में गुरबाज ने 37.61 की औसत से 1467 रन स्कोर किए, जिसमें 6 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं. बाकी टी20 इंटरनेशनल की 63 पारियों में अफगानी बल्लेबाज़ ने 26.30 की औसत और 135.48 के स्ट्राइक रेट से 1657 रन स्कोर किए, जिसमें 1 शतक और 10 अर्धशतक शामिल रहे.
आईपीएल में हैं कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा
गौरतलब है कि गुरबाज आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं. उन्होंने केकेआर के लिए 2023 में 11 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 227 रन बनाए थे. फिर 2024 के आईपीएल में गुरबाज को सिर्फ 2 ही मैच खेलने को मिले थे, जिसमें उन्होंने 62 रन स्कोर किए थे.
ये भी पढ़ें...
अब ICC के बॉस बनेंगे जय शाह? 6 दिन में हो जाएगा साफ; जिम्मेदारी ली तो बनेगा 'वर्ल्ड रिकॉर्ड'