Indian Team, Rinku Singh: आईपीएल स्टार रिंकू सिंह को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बनाया गया. टी20 टीम का चयन होने से पहले कहा जा रहा था कि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ रिंकू सिंह को मौका मिलना तय है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. रिंकू को टीम इंडिया में न देख क्रिकेट फैंस के अंदर गुस्सा भी देखने को मिला था. अब फैंस के लिए अच्छी खबर आई है. रिंकू सिंह को अगली सीरीज़ में टीम इंडिया में शामिल किया जाना लगभग तय है.
‘इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के मुताबिक, रिंकू सिंह और बाकी खिलाड़ियों को आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनाया जाएगा. बीसीसीआई के सोर्स ने बताया कि क्यों केकेआर के रिंकू सिंह को वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया. रिपोर्ट में बताया गया कि सेलेक्टर्स खिलाड़ियों को एक साथ नहीं बल्कि हर सीरीज़ के साथ ट्राई करना चहाते हैं. आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ के तीन मैच क्रमश: 18, 20 और 23 अगस्त को खेले जाएंगे.
सोर्स ने कहा, “रिंकू और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अन्य खिलाड़ी आयरलैंड जाएंगे क्योंकि चयन समिति एक समय में सभी को आजमाना नहीं चाहती है. भारतीय वनडे टीम के सात खिलाड़ी ऐसे हैं जो टी20 नहीं खेलेंगे क्योंकि वे खिलाड़ी हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वे अगस्त के अंत में एशिया कप खेलेंगे.”
रिंकू और रुतुराज जैसे खिलाड़ी आयरलैंड जाएंगे. बीसीसीआई चयन समिति ने बोर्ड से इंडिया-ए के और टूर करवाने की मांग की है. कहा गया है कि सीनियर टीम में जगह देने से पहले उन्हें इन दौरों में चेक किया जाएगा.
वेस्टइंडीज़ दौरे पर टी20 टीम में इन खिलाड़ियों को मिली जगह
बता दें कि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए आईपीएल स्टार यशस्वी जयासवाल और तिलक वर्मा को टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया. जयासवाल राजस्थान रॉयल्स, जबकि तिलक वर्मा मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. दोनों ही बल्लेबाज़ों ने आईपीएल 16 में शानदार प्रदर्शन किया था.
वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम का स्क्वाड
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार.
ये भी पढ़ें...