इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की पूर्व विजेता सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ब्रैड हैडिन को अपना सहायक कोच नियुक्त किया है. सनराइजर्स ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी. हैडिन मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस के साथ काम करेंगे जिनको इसी साल फ्रेंचाइजी ने अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है.
बेलिस टॉम मूडी का स्थान ले रहे हैं जबकि हैडिन, साइमन हेलमोट की जगह पर आएंगे.
बेलिस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार 2012 और 2015 में आईपीएल खिताब दिलाया है. हैडिन को कोचिंग का अनुभव भी है. वह 2017 में ऑस्ट्रेलिया के फील्डिंग कोच रहे थे. इससे पहले वे आस्ट्रेलिया-ए के साथ कोच थे.
हैडिन ऑस्ट्रेलिया के लिए 66 टेस्ट, 126 वनडे और 34 टी-20 मैच खेल चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में हैडिन ने 32.98 की औसत से 3266 रन बनाए जिसमें 18 अर्द्धशतक और चार शतक शामिल है. टेस्ट के अलावा वनडे में उन्होंने 31.53 की औसत से 3122 रन बनाए. वनडे में हैडिन के नाम 16 अर्द्धशतक और दो शतक दर्ज है.
वहीं टी-20 में हैडिन ने 402 रन बनाए हैं.